Advertisment

Chhattisgarh News: भिलाई में मस्जिद के नाम पर किया अवैध कब्‍जा, बुलडोजर से मजार ध्‍वस्‍त, भारी पुलिस बल तैनात

Chhattisgarh News: भिलाई में मस्जिद के नाम पर किया अवैध कब्‍जा, बुलडोजर से मजार ध्‍वस्‍त, भारी पुलिस बल तैनात

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ के भिलाई में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम ने मस्जिद के नाम पर किए गए अवैध कब्‍जे को तोड़ने का काम आज सुबह से ही शुरू कर दिया है। वहीं टीम एक मजार को ध्‍वस्‍त कर दिया है। इसी के साथ अवैध कब्‍जा (Chhattisgarh News) कर बनाई गई दुकानों और शादी भवन को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है।

Advertisment


कार्रवाई करने के लिए सुबह से ही निगम अमले के साथ एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार समेत 100 से अधिक पुलिस के जवान तैनात हैं। इसके अलावा कई थानों से पुलिस फोर्स बुलाई गई है, जो आज सुबह 5 बजे पहुंची है।

इस दौरान निगम अमले ने अवैध रूप से बनाई गई 5 दुकानें, स्वागत द्वार और मस्जिद की बाउंड्री वॉल को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। बता दें कि कब्जा खाली कराने का आदेश हाईकोर्ट के द्वारा दिया गया है।

Advertisment

ढाई एकड़ पर किया अवैध रूप से कब्‍जा

Chhattisgarh Bhilai Nagar Nigam Notis

अधिकारियों का कहना है कि 1984 में साडा (स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने रायपुर-भिलाई (Chhattisgarh News) मार्ग (जीई रोड) किनारे जमीन दी गई थी। यह 500-800 वर्ग फीट जमीन करबला समिति को मस्जिद निर्माण के लिए दी थी।

आरोप है कि मस्जिद की जमीन के नाम पर अवैध कब्‍जा कर दुकानें, मजार शादी भवन और बड़ा गेट का निर्माण किया गया। यह कब्‍जा सैलानी दरबार के नाम पर किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत, पेड़ के नीचे बैठकर कर रहे थे बातचीत

Advertisment

हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका

Bulldozer hits Masjid in Bhilai

मस्जिद के नाम पर अवैध कब्‍जा (Chhattisgarh News) करने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस पर हाईकोर्ट ने दुर्ग कलेक्टर को 120 दिनों में निर्णय लेने के लिए कहा था और इस पर क्‍या एक्‍शन लेने वाले हैं, उसके बारे में भी कहा गया था। इस मामले में मस्जिद से अवैध कब्‍जा हटाने को लेकर तीन दिन पहले निगम आयुक्त ने नोटिस चस्पा किया। इसी के साथ ही तीन दिन में कब्‍जा हटाने के लिए भी कहा गया था।

भिलाई में यह इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई

अधिकारियों ने जानकारी दी कि नोटिस (Chhattisgarh News) देने के बाद भी अवैध कब्‍जा नहीं हटाया गया है। यहां कई साल से अवैध कब्‍जा कर मजार, दुकानें, मकान समेत अन्‍य चीजें डेवलप कर ली गई हैं। जिसे तोड़ने के लिए 10 बुलडोजर, 30 डंपर और 2 चेन माउंटर कार्रवाई में लगाए गए हैं। बता दें कि यह भिलाई में अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में मजार-दुकानों और शादी भवन को तोड़कर हटाया अवैध कब्‍जा, भिलाई नगर निगम भारी पुलिस बल के साथ कर रहा कार्रवाई

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Bhilai News Municipal Corporation CG Politics cg politics news bhilai police buldozar action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें