/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-01-03-at-17.06.19.jpeg)
भिलाई: आजतक हमने कई लोगों को नोटिस मिलते देखा है। चाहे वो अवैध जमीन के लिए हो या फिर कोई भी गैरकानूनी काम के लिए हो, लेकिन क्या कभी सुना है कि किसी पेड़ को नोटिस जारी हुआ हो। नहीं तो आपको बताते हैं कि भिलाई में एक पीपल के पेड़ को अवैध कब्जे के लिए नोटिस मिला है। जी हां, नगर निगम ने ना सिर्फ एक 30 साल पुराने पीपल के पेड़ को नोटिस जारी किया बल्कि उनके तने पर नोटिस चस्पा भी किया है।
निगम द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, ''यह चबूतरा अवैध है। यदि कब्जा नहीं हटाया गया तो नगर निगम की ओर से तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी।'' अब पीपल का पेड़ भिलाई नगर निगम के आदेश का पालन कैसे करेगा, अवैध चबूतरा कैसे हटाएगा यह तो अधिकारी ही बताएंगे। लेकिन लोगों के बीच इस बात का मजाक भी बन रहा है कि एक पेड़ को क्या सोच समझकर नोटिस जारी किया गया है? आखिर पेड़ कैसे निगम के आदेश का पालन करेगा।
स्थानीय लोगों ने किया विरोध
हालांकि नगर निगम द्वारा की गई इस करतूत का स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया है। लोगों का कहना है कि पीपल के पेड़ के नीचे बना चबूतरा वे नहीं तोड़ने देंगे। इससे पहले भी भिलाई नगर निगम के अधिकारियों ने हुडको के उस स्थान को खाली कराने की कोशिश की थी, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण निगम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें