मुंगेली। जिले में इन दिनों अस्पताल,पैथोलेब,डायग्नोस्टिक सेंटरों का गोरख धंधा जोरो पर चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन नर्सिंग होम एक्ट के नियम किनारे कर धड़ल्ले से अस्पताल संचालित कर रहा है। किराए के सर्जन डॉक्टर, और एनेस्थीसिया से बीमार व्यक्तियों का ऑपरेशन कर अस्पताल प्रबंधन मरीजों के परिजनों से मनमानी कर मोटी रकम वसूल रहें हैं।
बिना लाइसेंस चल रहा मां कर्मा हॉस्पिटल
जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के जिले में अवैध रुप से संचालित हो रही अस्पतालों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई की गई है। आज मां कर्मा अस्पताल में कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी, राजस्व विभाग की टीम साथ ही पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमार कार्रवाई की है। यह अस्पताल बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही थी।
हॉस्पिटल के प्रबंधन सहित डॉक्टर गायब
अस्पताल में जैसे ही जांच अधिकारियों की टीम पंहुची। तो अस्पताल प्रंबधन के कर्मचारी और डॉक्टर अस्पताल को कम्पाउंडर के भरोसे छोड़कर फरार हो गए।
मरीज के परिजनों कही ये बात
इस मामले पर मरीजों के परिजनों ने बताया कि गांव के झोलाछाप डॉक्टर ने इस अस्पताल में अच्छे से ईलाज होने की बात थी उसी ने मरीज को यहां पर भर्ती करवाया था। यहां के डॉक्टर ने बताया कि 10 हजार तक में मरीज का ईलाज हो जाएगा।
लेकिन आज चार दिन बीत चुके है। हम इलाज के लिए अस्पताल में साठ हजार रुपये दे चुके है। लेकिन अभी तक ईलाज पूरा नही हुआ। मरीज के परिजनों ने आगे कहा कि अभी दवाई खरीदने के पैसे भी जमा नहीं किए है। हम लोगों को तो यह भी नहीं पता कि दवा का बिल कितना बनेगा।
अधिकारी डॉ एमडी तेंदवें ने बताया
वहीं नर्सिंगहोम एक्ट अधिकारी डॉ एमडी तेंदवें ने बताया कि अस्पताल का दो तीन बार निरीक्षण किया गया था। अस्पताल में जो कमियां पाई गई थी उसे पूरा कर लेने के बाद लाइसेंस देने की बात कही गई थी। लेकिन दो तीन बार के नोटिस के बाद भी नर्सिंगहोम एक्ट की प्रकिया को पूरा नही किया है।
जिसमें छापामार कार्रवाई की गई है। अस्पताल में दो ऑपरेशन के मरीज है। जिसमें एक मरीज का हाइड्रोसिल का ऑपरेशन हुआ है और दूसरे मरीज का लेप्रोस्कोपिक सर्जरी हुआ है।
मरीजों का ईलाज डॉक्टरों की ड्यूटी लगाए बिना ही चल रहा है। लेकिन डॉक्टर ने भर्ती दोनों ऑपरेशन के मरीजों को लेकर कहा कि दोनों ही मरीज कॉम्पिटेटिव नही है। पर दोनों मरीजो का ऑपरेशन तो हुआ है। फिलहाल दोनों मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराने की प्रकिया चल रही है।
अस्पताल को सील करने की बात कही
अधिकारियों ने अस्पताल को सील करने की बात कही गई है। बहरहाल अब देखना यह होगा कि जिले में जितने भी अस्पताल बिना नर्सिंगहोम एक्ट के संचालित हो रहे है। उन पर कब तक पूर तरह से लगाम लग सकेगी।
ये भी पढ़ें:
MP News: पंचायत सचिवों को मिलेगा 7वां वेतनमान, शिवराज कैबिनेट ने इन अहम फैसलों को दी मंजूरी
MP News: पंचायत सचिवों को मिलेगा 7वां वेतनमान, शिवराज कैबिनेट ने इन अहम फैसलों को दी मंजूरी