Advertisment

Chhattisgarh News: मुंगेली में स्वास्थ्य विभाग की छापेमार कार्रवाई, बिना लाइसेंस संचालित हो रहा था हॉस्पिटल

नर्सिंग होम एक्ट के नियम किनारे कर जिले में इन दिनों अस्पताल,पैथोलेब,डायग्नोस्टिक सेंटरों का गोरख धंधा जोरो पर चल रहा है।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: मुंगेली में स्वास्थ्य विभाग की छापेमार कार्रवाई, बिना लाइसेंस संचालित हो रहा था हॉस्पिटल

मुंगेली। जिले में इन दिनों अस्पताल,पैथोलेब,डायग्नोस्टिक सेंटरों का गोरख धंधा जोरो पर चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन नर्सिंग होम एक्ट के नियम किनारे कर धड़ल्ले से अस्पताल संचालित कर रहा है। किराए के सर्जन डॉक्टर, और एनेस्थीसिया से बीमार व्यक्तियों का ऑपरेशन कर अस्पताल प्रबंधन मरीजों के परिजनों से मनमानी कर मोटी रकम वसूल रहें हैं।

Advertisment

बिना लाइसेंस चल रहा मां कर्मा हॉस्पिटल

जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के जिले में अवैध रुप से संचालित हो रही अस्पतालों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई की गई है। आज मां कर्मा अस्पताल में कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी, राजस्व विभाग की टीम साथ ही पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमार कार्रवाई की है। यह अस्पताल बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही थी।

हॉस्पिटल के प्रबंधन सहित डॉक्टर गायब

अस्पताल में जैसे ही जांच अधिकारियों की टीम पंहुची। तो अस्पताल प्रंबधन के कर्मचारी और डॉक्टर अस्पताल को कम्पाउंडर के भरोसे छोड़कर फरार हो गए।

मरीज के परिजनों कही ये बात

इस मामले पर मरीजों के परिजनों ने बताया कि गांव के झोलाछाप डॉक्टर ने इस अस्पताल में अच्छे से ईलाज होने की बात थी उसी ने मरीज को यहां पर भर्ती करवाया था। यहां के डॉक्टर ने बताया कि 10 हजार तक में मरीज का ईलाज हो जाएगा।

Advertisment

लेकिन आज चार दिन बीत चुके है। हम इलाज के लिए अस्पताल में  साठ हजार रुपये दे चुके है। लेकिन अभी तक ईलाज पूरा नही हुआ। मरीज के परिजनों ने आगे कहा कि अभी दवाई खरीदने के पैसे भी जमा नहीं किए है। हम लोगों को तो यह भी नहीं पता कि दवा का बिल कितना बनेगा।

अधिकारी डॉ एमडी तेंदवें ने बताया

वहीं नर्सिंगहोम एक्ट अधिकारी डॉ एमडी तेंदवें ने बताया कि अस्पताल का दो तीन बार निरीक्षण किया गया था। अस्पताल में जो कमियां पाई गई थी उसे पूरा कर लेने के बाद लाइसेंस देने की बात कही गई थी। लेकिन दो तीन बार के नोटिस के बाद भी नर्सिंगहोम एक्ट की प्रकिया को पूरा नही किया है।

जिसमें छापामार कार्रवाई की गई है। अस्पताल में दो ऑपरेशन के मरीज है। जिसमें एक मरीज का हाइड्रोसिल का ऑपरेशन हुआ है और दूसरे मरीज का लेप्रोस्कोपिक सर्जरी हुआ है।

Advertisment

मरीजों का ईलाज डॉक्टरों की ड्यूटी लगाए बिना ही चल रहा है। लेकिन डॉक्टर ने भर्ती दोनों ऑपरेशन के मरीजों को लेकर कहा कि दोनों ही मरीज कॉम्पिटेटिव नही है। पर दोनों मरीजो का ऑपरेशन तो हुआ है। फिलहाल दोनों मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराने की प्रकिया चल रही है।

अस्पताल को सील करने की बात कही

अधिकारियों ने अस्पताल को सील करने की बात कही गई है। बहरहाल अब देखना यह होगा कि जिले में जितने भी अस्पताल बिना नर्सिंगहोम एक्ट के संचालित हो रहे है। उन पर कब तक पूर तरह से लगाम लग सकेगी।

ये भी पढ़ें:

G20 Summit 2023: ऑस्ट्रेलिया के Prime Minster दिल्ली में G20-समिट में लेंगे भाग, अगले माह करेंगे भारत की यात्रा

Advertisment

GDS Recruitment 2023: India Post ने GDS के 30 हजार से ज्यादा पद पर निकाली वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

MP News: पंचायत सचिवों को मिलेगा 7वां वेतनमान, शिवराज कैबिनेट ने इन अहम फैसलों को दी मंजूरी

MP News: पंचायत सचिवों को मिलेगा 7वां वेतनमान, शिवराज कैबिनेट ने इन अहम फैसलों को दी मंजूरी

G-20 Meeting: PM मोदी बोले- भ्रष्टाचार का असर गरीब-वंचित तबकों पर सबसे ज्यादा, भारत इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज mungeli news मुंगेली न्यूज Action of Health Department Health Department Mungeli Maa Karma Hospital मां कर्मा हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग मुंगेली
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें