/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mungeli-Collector-Action.webp)
Mungeli Collector Action
Mungeli Collector Action : मुंगेली जिले में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की धीमी प्रगति को लेकर कलेक्टर कुंदन कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है। लोकतांत्रिक व्यवस्था की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में लापरवाही पर उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए चार मुख्य नगरपालिका अधिकारियों (CMO) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुई समीक्षा बैठक
सोमवार को जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी आरओ, एआरओ, सीएमओ, सीईओ और निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों से SIR की प्रगति रिपोर्ट ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण लोकतंत्र की नींव है और इसमें किसी भी प्रकार की देरी अस्वीकार्य है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि तय समयसीमा में कार्य पूरा किया जाना चाहिए।
चार नगरीय निकायों की प्रगति पर असंतोष
समीक्षा के दौरान मुंगेली नगर पालिका, पथरिया नगर पंचायत, जरहागांव नगर पंचायत और बरेला नगर पंचायत में अपेक्षित प्रगति नहीं दिखाई दी। इस पर कलेक्टर ने मुंगेली CMO होरी सिंह ठाकुर, पथरिया CMO अनुराधा राममनी, जरहागांव CMO सुरेश गुप्ता और बरेला CMO नरेश महीश को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।
कलेक्टर ने दी सख्त चेतावनी
कलेक्टर कुंदन कुमार ने निर्देश दिए कि गणना पत्रक वितरण और फॉर्म प्रविष्टि का कार्य प्राथमिकता से पूरा किया जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। उन्होंने यह भी कहा कि SIR की प्रगति रिपोर्ट रोजाना निर्धारित फॉर्मेट में प्रस्तुत की जाए और कार्य की निगरानी निरंतर की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि यदि आगामी समीक्षा में प्रगति नहीं मिली, तो लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर निर्वाचन से जुड़े सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: CG Secretariat Service Promotion: छत्तीसगढ़ सचिवालय सेवा के पांच सहायक अनुभाग अधिकारी पदोन्नत, देखें पूरी लिस्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें