Advertisment

छत्तीसगढ़ में शिक्षक ने बच्चों को बेरहम से पीटा: 5वीं की छात्रा बुरी तरह जख्मी, आंख में चोट आने से रेटिना में खून जमा

Mungeli CG News: छत्तीसगढ़ में शिक्षक ने बच्चों को बेरहम से पीटा: 5वीं की छात्रा बुरी तरह जख्मी, आंख में चोट आने से रेटिना में खून जमा

author-image
Harsh Verma
छत्तीसगढ़ में शिक्षक ने बच्चों को बेरहम से पीटा: 5वीं की छात्रा बुरी तरह जख्मी, आंख में चोट आने से रेटिना में खून जमा

Mungeli CG News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक शिक्षक ने मासूम छात्रा को डंडे से बेरहमी से पीट दिया. पिटाई के बाद कक्षा पांचवी की छात्रा बुरी तरह जख्मी हो गई है. परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी और थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisment

दरअसल, मामला मुंगेली से 13 किलोमीटर दूर शासकीय प्राथमिक शाला चमारी (चित्रगुप्त) का है. बताया गया कि शिक्षक तुकाराम खांडे ने बीते 29 जून को कक्षा 5वीं की छात्रा को डंडे से पीटा था. छात्रा के पिता के अनुसार, शिक्षक ने न केवल उनकी बच्ची को पीटा बल्कि उसके साथ स्कूल के 12 से अधिक बच्चों से भी मारपीट की.

   बच्चों के हाथ, पैर और पीठ में चोटें आई

शिक्षक की पिटाई से बाकी बच्चों के हाथ, पैर और पीठ में चोटें आई. वहीं उनकी बेटी के आंख में गंभीर चोट आई. जिससे रेटिना में खून जम गया था. इसके साथ ही आंख के नीचे खून निकलने लगा था. जिसके चलते दर्द के मारे बच्ची आंख नहीं खोल पा रही थी.

छात्रा ने घर आकर अपने पिता को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन शिक्षक के दुर्व्यवहार की शिकायत करने जिला कार्यालय मुंगेली पहुंचे. परिजनों ने जिला शिक्षा अधिकारी सीके घृतलहरे से आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Advertisment

   आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में FIR दर्ज

शिकायत के बाद शिक्षक तुकाराम खांडे के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में FIR दर्ज की गई है. जिला शिक्षा अधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच के लिए BEO प्रतिभा मंडलोई के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है. टीम को 2 दिनों में जांच प्रतिवेदन पेश करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही भरोसा दिया है कि दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: ACB ने रायपुर की इस महिला इंस्पेक्टर को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा: दहेज की शिकायत दर्ज करने के लिए मांगी थी इतनी रिश्वत

यह भी पढ़ें: रायपुर के इस मारुति कार शोरूम में लगी भीषण आग: धुएं का गुबार देख अटकीं लोगों की सांसें, आस-पास के इलाके में हड़कंप

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें