/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mungawali-Accident.webp)
Mungawali Accident
Mungawali Accident: अशोकनगर जिले के मुंगावली में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें करीला माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए हैं।
यूपी से आए थे श्रद्धालु, मदऊखेड़ी में हादसा
जानकारी के अनुसार, यह हादसा मदऊखेड़ी गांव के पास हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के बिरधा से करीला माता के दर्शन करने आए थे और दर्शन के बाद अपने घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पतालों में पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
[caption id="attachment_920478" align="alignnone" width="1206"]
घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पतालों में पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।[/caption]
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Excise Officer Transfer: एमपी में जूनियर आबकारी अधिकारियों के बदले प्रभार, सहायक जिला अधिकारी की मिली नई जिम्मेदारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Excise-Officer-Transfer.webp)
MP Excise Officer Transfer: मध्यप्रदेश सरकार ने आबकारी विभाग में 59 अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया हैं। नए आदेश के तहत रिक्त पदों पर जूनियर स्तर के अधिकारियों को कार्यवाहक उच्च पद का प्रभार सौंपा गया है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें