हाइलाइट्स
- मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना हाउस अरेस्ट
- सुमैया राना के आवास पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
- मुनव्वर राना की दूसरी बेटी उरूसा राना भी हाउस अरेस्ट
Sumaiya Rana: समाजवादी पार्टी (सपा) की नेत्री और मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैय्या राना को लखनऊ पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। उन्होंने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन करने की घोषणा की थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें उनके घर में ही नजरबंद कर दिया।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि गुरुवार रात कैसरबाग स्थित उनके आवास पर पुलिस पहुंची। उन्हें घर से बाहर निकलने से रोका गया और हाउस अरेस्ट किया गया। सुमैय्या ने फेसबुक पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि उन्हें सुरक्षा के नाम पर रोका गया है।
पुलिस का बयान
एडीसीपी (मध्य) मनीष सिंह ने कहा कि “कानून-व्यवस्था की दृष्टि से यह कार्रवाई की गई है।” उन्होंने कहा कि सुमैय्या राना के प्रदर्शन से सार्वजनिक शांति भंग होने का खतरा था, इसलिए प्रिवेंटिव एक्शन लिया गया।
क्यों हो रहा है विरोध?
वक्फ संशोधन बिल को संसद से पारित किया जा चुका है, जिसमें वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में बदलाव किया गया है। सरकार का दावा है कि यह पारदर्शिता लाएगा, लेकिन कुछ मुस्लिम संगठन और विपक्षी दल इसे सामुदायिक नियंत्रण कमजोर करने वाला मान रहे हैं। सपा, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेताओं ने इसका विरोध किया है। सुमैय्या राना को कब तक हाउस अरेस्ट में रखा जाएगा, यह स्पष्ट नहीं है।
पुलिस ने लखनऊ और अन्य शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि किसी भी तनाव की स्थिति को रोका जा सके। विपक्षी दलों ने इस कार्रवाई को “लोकतंत्र पर हमला” बताया है और सरकार पर विरोध की आवाज़ दबाने का आरोप लगाया है।
Agra News: सीबीआई की पूछताछ से छावनी परिषद में खलबली, दो दर्जन बंगले निशाने पर, बिना अनुमति हो रहा था खरीद फरोख्त
आगरा छावनी परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच के लिए एक बार फिर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) टीम आगरा पहुंची। दो सदस्यीय सीबीआइ ने पांच घंटे तक छावनी क्षेत्र के बंगलों की जांच की। इसमें रसगुल्ला हाउस, मैरिज होम रमाना सहित कई बगले शामिल हैं। जिसमें चार जनप्रतिनिधियों के बंगले भी जांच के दायरे में हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें