Advertisment

GT VS MI: अहमदाबाद में मुंबई की करारी हार, इतने रन से गुजरात ने मारी बाजी

GT VS MI: अहमदाबाद में मुंबई की करारी हार, इतने रन से गुजरात ने मारी बाजी GT VS MI: Mumbai's crushing defeat in Ahmedabad, Gujarat won by so many runs

author-image
Bansal News
GT VS MI: अहमदाबाद में मुंबई की करारी हार, इतने रन से गुजरात ने मारी बाजी

GT VS MI: आईपीएल 2023 के 35वें मुकाबले में हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस का सामना रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से हुआ। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई को करारी हार झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस ने गिल (56) और मिलर (46) की पारियों की बदौलत बोर्ड पर 207 रन टांग दिए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहित एंड कंपनी 152 रन ही बना सकी। इसी के साथ गुजरात ने 55 रन से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Advertisment

मैच का लेखा-जोखा

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला मुंबई के लिए गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी हार्दिक एंड कंपनी के लिए शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली। गिल ने 34 गेंदों में 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था।

[caption id="attachment_212746" align="alignnone" width="1246"]shubhman gill पारी के दौरान शॉट खेलते शुभमन गिल[/caption]

गिल के जाने के बाद रन बनाने का जिम्मा डेविड मिलर और अभिनव मनोहर ने उठाया। दोनों ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 71 रन की साझेदारी कर डाली। आउट होने से पहले अभिनव ने 21 गेदों में 42 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। जबकि मिलर ने 22 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 46 रन ठोक दिए।

Advertisment

[caption id="attachment_212748" align="alignnone" width="1070"]abhinav-miller साझेदारी के दौरान अभिनव औऱ मिलर[/caption]

आखिर में राहुल तेवितिया का तूफान देखने को मिला। गुजरात के इस फिनिशर ने 5 गेंदों में 3 छक्को की मदद से 20 रन ठोक डाले, जिसकी बदौलत गुजरात टाइटंस ने बोर्ड पर 207 रन टांग दिए। मुंबई के लिए पीयूश चावला ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें- Kuno National Park: प्रोजेक्ट चीता पर फिर मंथन शुरू; वन विभाग के अधिकारियों की आपात बैठक

Advertisment

208 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहित एंड कंपनी स्कोर से काफी पीछे रह गई। बीच के कुछ ओवरों में कैमरून ग्रीन ने 26 गेंदों में 3 छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली, वहीं सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मददसे 23 रन बनाए। आखिर में नेहल ने 21 गेंदों में 40 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। मुंबई के लिए कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका। 20 ओवरों में मुंबई की टीम 9 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी।

[caption id="attachment_212749" align="alignnone" width="1196"]gujarat titans विकेट लेने के बाद राशिद खान[/caption]

गुजरात के लिए सबसे ज्यादा नूर अहमद ने 3 विकेट हासिल किए। राशिद खान और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ अंक तालिका में गुजरात टाइटंस चेन्नई के बाद नंबर-2 स्थान पर आ चुका है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- DRDO CEPTAM 10 A&A Result 2023: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के परीक्षा परिणाम घोषित, डाउनलोड करें

mumbai indians IPL 2023 GT VS MI
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें