Advertisment

Mumbai: संजय गांधी नेशनल पार्क के एक हिस्से में लगी आग, बुझाने के प्रयास जारी

author-image
Bansal News
Mumbai: संजय गांधी नेशनल पार्क के एक हिस्से में लगी आग, बुझाने के प्रयास जारी

Mumbai: मुंबई स्थित संजय गांधी नेशनल पार्क में मंगलवार रात आग लग गई। दरअसल, आग राजधानी मुंबई के गोरेगांव आईटी पार्क के पास के जंगल में मंगलवार (29 नवंबर) की रात  लगी। बता दें कि यह भीषण आग गोरेगांव ईस्ट के आईपार्क के पीछे के जिस जंगल वाले इलाके में लगी है, वह संजय गांधी नेशनल पार्क का एक हिस्सा है। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 8 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची।

Advertisment

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पार्क में रात करीब 10 बजे आग लगी और दमकल वाहनों को तत्काल मौके पर भेज दिया गया। फिलहाल इस आग में किसी शख्स के फंसे होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।

बता दें कि आईटी पार्क के जिस जंगल वाले हिस्से में आग लगी है वह संजय गांधी नेशनल पार्क के अंदर आता है। इस इलाके में तेंदुए, मोर, बंदर, हिरण जैसे कई तरह के अलग-अलग वन्य जीव भी हैं। इस आग में सैकड़ों पेड़ जलकर खाक हो जाने की आशंकाएं जताई जा रही हैं। वहीं बताते चलें कि संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान मुंबई के उत्तरी छोर पर 104 वर्ग किलोमीटर में फैला है। किसी महानगर के बीच स्थित अपनी तरह का यह एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है। हर साल 20 लाख से ज्यादा पर्यटक यहां घूमने आते हैं।

बता दें कि इससे पहले भी राष्ट्रीय उद्यान में आग की घटना देखी गई है।  13 मार्च, 2013 को भी रात में पार्क में लगी आग ने राष्ट्रीय उद्यान के करीब 15 किलोमीटर क्षेत्र को प्रभावित किया था।

Advertisment
Maharashtra News Mumbai Fire fire breaks out in mumbai Fire in Sanjay Gandhi National Park Forest fire" goregaon Sanjay Gandhi National Park
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें