Advertisment

GT VS MI: मुंबई में चमके सूर्या, हाई स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई ने मारी बाजी

आईपीएल 2023 में शुक्रवार,12 मई की शाम मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। मुंबई के लिए बेहद अहम...

author-image
Bansal News
GT VS MI: मुंबई में चमके सूर्या, हाई स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई ने मारी बाजी

GT VS MI: आईपीएल 2023 में शुक्रवार,12 मई की शाम मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। मुंबई के लिए बेहद अहम मुकाबले में रोहित एंड कंपनी ने 27 रन से बाजी मार ली। वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने सूर्यकुमार यादव के 103 रनों के पारी की बदौलत बोर्ड पर 218 रन टांग दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात राशिद खान के 79 रन के बावजूद 191 रन ही बना सकी।

Advertisment

यह भी पढ़ें…  IPL 2023: Hotstar का गिरा मार्केट, इस साल कंपनी ने खोए 46 लाख यूजर्स, जानिए वजह

मैच का लेखा-जोखा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को कप्तान रोहित शर्मा (29) और ईशान किशन (31) ने अच्छी शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जड़ दिए। रोहित ने 29 रनों की अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के मारें। जबकि किशन मे 31 रन की पारी में 4 चौके और 1 छक्का मारा।

[caption id="attachment_218061" align="alignnone" width="1254"]suryakumar_yadav शतक ठोकने के बाद सूर्यकुमार यादव[/caption]

Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शानदार शतक

दोनों को राशिद खान ने अपना शिकार बनाया। हालांकि, दोनों के पवेलियन लौटने के बाद एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म जारी रखते हुए शानदार शतक जड़ दिया। सूर्या ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए 49 गेंदों में नाबाद 103 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के निकले। उनकी विशाल पारी की बदौलत मुंबई ने 5 विकेट खोकर बोर्ड पर 218 रन टांग दिए। गुजरात के लिए राशिद खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

219 रन का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरूआत बेहद खराब रही। पावरप्ले खत्म होने तक गुजरात के टॉप 4 बल्लेबाज साहा (2), गिल (6), कप्तान पंड्या (4) और शंकर (29) पवेलियन लौट गए थे। इस दौरान गुजरात का स्कोर 48 रन पर 4 विकेट हो गया। तभी बल्लेबाजी के लिए उतरे मिलर ने 26 गेंदों में 41 रन की पारी खेल टीम को संभालने की कोशिश की। मिलर ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के मारे।

राशिद का आया तूफान

[caption id="attachment_218062" align="alignnone" width="1255"]rashid_khan अर्धशतक ठोकने के बाद राशिद खान[/caption]

Advertisment

मिलर को आकाश माधवल ने अपना शिकार बनाया। मिलर के जाने के बाद राशिद खान ने अकेले मोर्चा संभाला। राशिद खान ने 3 चौके और 10 छक्कों की मदद से महज 31 गेंदों में 79 रन बना डाले, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए माधवल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। जबकि चावला और कार्तिकेय को 2-2 विकेट हासिल हुआ।

यह भी पढ़ें… Mumbai: मुश्किल में पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े, करोड़ों के घूस मामले में CBI का बड़ा एक्शन

इस जीत के साथ मुंबई ने अपने आप को प्लेऑफ की रेस में मजबूत कर लिया है। रोहित एंड कंपनी अब 14 अंकों के साथ चौथें नंबर पर और मजबूत हो गई है। वहीं, दूसरी ओर गुजरात अब भी 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है।

Advertisment
IPL 2023 Suryakumar Yadav #rashid khan GT VS MI
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें