Mumbai Woman Molestation: रेलवे स्टेशन पर महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

Mumbai Woman Molested: रेलवे स्टेशन पर महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक रेलवे स्टेशन पर महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ के मामले में 21 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। रेलवे पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ निरीक्षक सचिन इंगावाले ने बताया कि वसई रेलवे पुलिस ने आरोपी को 534 (क) (किसी भी महिला पर हमला या आपराधिक ताकत का इस्तेमाल करना) और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार पीड़िता बुधवार की शाम मीरा रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। उसी दौरान आरोपी ने उससे छेड़छाड़ की और अभद्र इशारे किए। महिला ने तुरंत पलट कर जवाब दिया जिसके बाद प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे रेलवे पुलिस को सौंप दिया।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password