/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/tuyjhk.jpg)
MI VS SRH: आईपीएल 2023 में रविवार, 21 मई को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ। सीजन के 69वें मुकाबले में मुंबई ने 8 विकेट से बाजी मार ली।
यह भी पढ़ें... UP News: महराजगंज में इतने करोड़ रुपये का चरस बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
विवरांत शर्मा और मयंक अग्रवाल ने दिलाई शानदार शुरूआत
पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद को विवरांत शर्मा और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 83 गेंदों में 140 रन की शानदार शतकीय साझेदारी कर डाली। इस दौरान विवरांत ने 47 गेंदों में 69 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
[caption id="attachment_220299" align="alignnone" width="1255"]
शतकीय साझेदारी के दौरान शॉट खेलते मयंक अग्रवाल[/caption]
जबकि मयंक के बल्ले से 46 गेंदों में 83 रन निकले, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इन दोनों की पारियों की वजह से एक समय 230 रन तक आसानी से पहुंचने जा सकने वाली हैदराबाद ने आखिरी के कुछ ओवरों में लगातार विकेट खोए। जिस वजह से SRH 20 ओवर में 5 विकेट खोकर बोर्ड पर 200 रन ही टांग सकी। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा आर माधवल ने 4 विकेट चटकाए।
कप्तान रोहित शर्मा ने की फॉर्म में वापसी
[caption id="attachment_220301" align="alignnone" width="1227"]
अर्धशतक बनाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा[/caption]
201 रन का पीछा करने उतरी मुंबई को किशन (14) के रूप में तीसरे ही ओवर ही झटका लगा। लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और कैमरून ग्रीन ने 128 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर को बौना बना दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने फॉर्म में वापसी करते हुए 37 गेंदों में 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 8 चौका और 1 छक्का शामिल था।
कैमरून ग्रीन ने जड़ा शानदार शतक
[caption id="attachment_220302" align="alignnone" width="1241"]
शतक बनाने के बाद कैमरन ग्रीन[/caption]
जबकि दूसरे छोर पर डटे ग्रीन ने आईपीएल में अपना पहला शतक ठोक दिया। ग्रीन ने 8 चौके और 8 छक्को की मदद से महज 47 गेंदो में नाबाद 100 रन बना दिए। सूर्या ने भी 16 गेंदों में 4 चौको की मदद से 25 रन बनाए। रोहित और ग्रीन की पारियों की बदौलत मुंबई ने 12 गेंद रहते मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें... IPL 2023 Playoffs: प्लेऑफ्स में तीन टीमों ने किया क्वालिफाई, जानिए किस टीम को मिल सकता है टिकट
इस जीत के साथ ही मुंबई ने अपने आप को प्लेऑफ्स की रेस में बरकरार रखा है। अब उसके 16 अंक हो गए है। हालांकि, प्लेऑफ्स में जाना आरसीबी की जीत-हार पर निर्भर करेगा। अगर आज खेले जाने वाले दूसरे में आरसीबी ने जीत हासिल कर ली, तो वह क्वालिफाई कर जाएगी और मुंबई टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। हालांकि, अगर बारिश के कारण मैच रद्द या फिर आरसीबी की हार होती है तो, मुंबई प्लेऑफ्स में एंट्री कर जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें