Advertisment

Mumbai Trans-Harbour Link: 22 किलोमीटर लंबे पुल पर जल्द शुरू होगा आवागमन ! मुख्यमंत्री शिंदे ने की घोषणा

मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक (एमटीएचएल) का 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इस साल नवंबर में पुल को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

author-image
Bansal News
Mumbai Trans-Harbour Link: 22 किलोमीटर लंबे पुल पर जल्द शुरू होगा आवागमन ! मुख्यमंत्री शिंदे ने की घोषणा

मुंबई।  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक (एमटीएचएल) का 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इस साल नवंबर में पुल को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

Advertisment

देश का सबसे लंबा समुद्री पुल

आधिकारिक विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया कि यह ‘‘देश का सबसे लंबा समुद्री पुल’’ होगा और यह ऐसा पहला पुल भी होगा जिसपर ‘ओपन रोड टोलिंग’ (ओआरटी) प्रणाली की सुविधा होगी। इस 22 किलोमीटर लंबे पुल का 16.5 किलोमीटर का हिस्सा समुद्र पर बना होगा। शिंदे ने कहा कि पुल के एक बार यातायात के लिए खुलने के बाद मध्य मुंबई में सेवरी से नवी मुंबई में चिरले तक 15 से 20 मिनट में पहुंचना संभव होगा। उन्होंने कहा कि ‘ओपन टोलिंग सिस्टम’ की वजह से टोल भरने के लिए वाहनों को पुल पर रुकना नहीं पड़ेगा।

अधिकारियों ने दी जानकारी

मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीज़न डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) के अधिकारियों ने बताया कि यह प्रणाली वर्तमान में सिंगापुर में इस्तेमाल की जाती है। एमएमआरडीए, महाराष्ट्र सरकार की एक एजेंसी है जो जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी द्वारा वित्तपोषित एमटीएचएल परियोजना का काम देख रही है।

Mumbai mthl mumbai mthl- mumbai trans harbour link mumbai trans harbour link mumbai trans harbour link construction mumbai trans harbour link drone mumbai trans harbour link latest progress mumbai trans harbour link latest update mumbai trans harbour link progress mumbai trans harbour link project mumbai trans harbour link update mumbai trans harbour sea link navi mumbai trans harbour link sewri nhava sheva mumbai trans harbour link trans harbour link mumbai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें