Advertisment

Mumbai Terror Threat Big Breaking: एक बार फिर खतरे में मुंबई ! एनआईए को मिला धमकी भरा ईमेल

एक बार फिर मुंबई को आतंकी हमले से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसमें खुद को तालिबानी बताने वाले शख्स ने धमकी भरा पत्र एनआईए को दिया है।

author-image
Bansal News
Mumbai Terror Threat Big Breaking: एक बार फिर खतरे में मुंबई ! एनआईए को मिला धमकी भरा ईमेल

मुंबई  Mumbai Terror Threat Big Breaking: इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सामने आ रही है जहां पर एक बार फिर मुंबई को आतंकी हमले से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसमें खुद को तालिबानी बताने वाले शख्स ने धमकी भरा पत्र एनआईए को दिया है। जिसके बाद अब  देश के अलग-अलग शहरों को अलर्ट किया गया है।

Advertisment

जानें क्या है जानकारी 

यहां पर NIA की ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल आया जिसमें मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई है. ईमेल करने वाले ने खुद को तालिबानी बताया और दावा किया कि तालिबान संगठन के प्रमुख नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के आदेश कर यह होने वाला है। यहां पर धमकी का पत्र मिलने के बाद मुंबई पुलिस महकमा हरकत में आया है। पुलिस और दूसरी एजेंसियां जांच कर रही हैं और ईमेल कहां से भेजा गया, इसका पता लगाने में जुटी हैं. वहीं, देश के अलग-अलग शहरों में अलर्ट जारी किया गया है।

सिराजुद्दीन हक्कानी के होने की आशंका

आपको बताते चलें कि, इस धमकी के पीछे सिराजुद्दीन हक्कानी तालिबान के सबसे खतरनाक गुट हक्कानी नेटवर्क के मुखिया का होना बताया जा रहा है। बता दे कि, हक्कानी के खिलाफ अमेरिकी जांच एजंसी एफबीआई ने हक्कानी की लोकेशन के बारे में सूचना देने वाले को 10 मिलियन डॉलर देने का इनाम रखा है।

Mumbai terror attack आतंकी हमला NIA मुंबई एनआईए Mumbai terror attack haqqani network nia email sirajuddin haqqani terror threat in mumbai threat email to nia एनआईए ईमेल एनआईए को धमकी भरा ईमेल मुंबई आतंकी हमला मुंबई में आतंकी खतरा सिराजुद्दीन हक्कानी हक्कानी नेटवर्क
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें