Advertisment

Zakiur Rehman Lakhvi: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को 15 साल की जेल, टेरर फंडिंग केस में हुई सजा

Zakiur Rehman Lakhvi: मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को 15 साल की जेल, टेरर फंडिंग केस में हुई सजा, Mumbai terror attack Mastermind Zakiur Rehman Lakhvi Sentenced For 15 Years Jail by a Pakistani court terrorist financing

author-image
Sonu Singh
Zakiur Rehman Lakhvi: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को 15 साल की जेल, टेरर फंडिंग केस में हुई सजा

Zakiur Rehman Lakhvi: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड (Mumbai terror attack Mastermind) में शामिल लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंकी जकीउर रहमान लखवी को 15 साल जेल की सजा सुनाई है। पाकिस्तान की एक अदालत (Pakistani court) ने ये सजा टेरर फाइनेंसिंग (Terrorist Financing) के मामले में सुनाई है।

Advertisment

कुछ दिनों पहले ही रहमान लखवी को टेरर फंडिंग से जुड़े एक केस में गिरफ्तार किया गया था। आज शुक्रवार को लाहौर की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने लखवी को सजा सुनाई है। बता दें कि जकीउर रहमान लखवी 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी था।

जकीउर रहमान लखवी के खिलाफ लाहौर में टेरर फंडिंग का मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि, डिस्पेंसरी के नाम पर वह पैसा इकट्ठा करता था और इन पैसों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में करता था। नए आतंकियों को तैयार करने में भी इन पैसों का इस्तेमाल किया जाता था।

जकीउर रहमान लखवी को संयुक्त राष्ट्र भी आतंकी घोषित कर चुका है। यह लंबे समय से गिरफ्त से बाहर था, लेकिन हाल ही में FATF की बैठक से पहले पाकिस्तान में उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया था।

Advertisment

हाफिज़ सईद के साथ जकीउर रहमान लखवी भी मुंबई आतंकी हमले में आरोपी है। इस मामले में भी लखवी को जेल हुई थी, लेकिन 2015 से वो जमानत पर रिहा है।

गौरतलब है कि, जनवरी-फरवरी में फाइनेंशियल एक्शन टॉस्क फोर्स (FATF) की बैठक होनी है। यह संस्था आतंक के खिलाफ लड़ने के लिए देशों को पैसा देती है। FATF बैठक में पाकिस्‍तान को ग्रे लिस्‍ट में बनाए रखने पर भी विचार होगा। ऐसे में हर बार बैठक से पहले पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेने लगता है।

Bansal Group Bansal News Breaking News bansal Mumbai Pakistan Islamabad Pakistani court bansal today news FATF Lashkar commander LeT Militant Mumbai attack Mumbai terror attack Mumbai terror attack Mastermind Terrorist financing Zakiur Rehman Lakhvi in Pakistan Zakiur Rehman Lakhvi Sentenced
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें