Advertisment

मुंबई: 'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी' की स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का मेला, इन सेलेब्स ने की शिरकत

author-image
Bansal news

मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) में रविवार को एक खास मौका देखने को मिला. जहां 'मेरा देश पहले: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी' की ग्रैंड स्क्रीनिंग हुई, जहां बॉलीवुड सितारों का मेला देखने को मिला. इस म्यूजिकल स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, विक्की कौशल से लेकर जान्हवी कपूर और रवीना टंडन तक कई स्टार्स पहुंचे और अपनी मौजूदगी से इवेंट की रौनक बढ़ा दी. आपको बता दें कि 17 सितंबर को नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी स्टेडियम स्थित केडी जाधव हॉल में एक भव्य संगीतमय प्रस्तुति 'मेरा देश पहले' का आयोजन किया गया था। सोशल मीडिया पर इस स्पेशल इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए है जो तेजी से वायरल हो रहे है। बी प्राक, ऋषि सिंह, आशीष कुलकर्णी और उज्जवल गजभर जैसे सिंगर्स की दमदार आवाजों ने इस म्यूजिकल को और खास बना दिया.

Advertisment
Raveena tandon Akshay Kumar ranbir kapoor vicky kaushal janhvi kapoor shri narendra modi Mera Desh Pehle Musical Screening NMACC Untold Story Untold Story Of PM Modi Mera Desh Pehle: The Untold Story Of Shri Narendra Modi musical saga Nita Mukesh Ambani Cultural Centre tiger shroof
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें