मुंबई। वैश्विक बाजारों की नरमी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में काफी गिरावट देखी गई। सोमवार को जैसे ही बजार खुलते ही सेंसेक्स 785 अंक लुढ़क गया। इसके अलावा विदेशी फंड की निकासी जारी रहने और बड़ी कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टीसीएस में बिकवाली ने कमजोर धारणा बढ़ाने का काम किया। बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 785 अंक गिरकर 56,412.14 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी भी 243.35 अंक गिरकर 16,928.60 पर कारोबार कर रहा था।
जानें कंपनियों के शेयरों की स्थिति
आपको बताते चले कि सेंसेक्स के तीसरे शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, टाइटन, टीसीएस, एशियन पेंट्स और इंफोसिस शुरुआती कारोबार में प्रमुख रूप से पिछड़ गए। इसके विपरीत, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति लाभ में रहे। शुक्रवार को सेंसेक्स 714.53 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,197.15 पर और निफ्टी 220.65 अंक यानी 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,171.95 पर बंद हुआ था। एशिया के अन्य बाजारों में टोक्यो, हांगकांग, सियोल और शंघाई के बाजार मध्य सत्र सौदों में गहरी कटौती के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिका में भी शेयर बाजार शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे।
जानें अंतरराष्ट्रीय तेल पर शेयर आंकड़े
इसी बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,461.72 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की थी। हेम सिक्योरिटीज के पीएमएस प्रमुख मोहित निगम ने कहा, ‘अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई जबकि यूरोपीय बाजारों में भी शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। सोमवार के कारोबार में एशियाई बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।’