Himachal Pradesh: सीएम जय राम ठाकुर ने आप पार्टी पर किया पलटवार कहा राज्य नही करेगा स्वीकार

Himachal Pradesh: सीएम जय राम ठाकुर ने आप पार्टी पर किया पलटवार, कहा- राज्य नहीं करेगा स्वीकार

हिमाचल प्रदेश। खबर हिमाचल प्रदेश से सामने आई है जहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने समान नागरिक संहिता को एक ”अच्छा कदम” बताते हुए सोमवार को कहा कि राज्य सरकार इस अवधारणा की समीक्षा कर रही है और इसे लागू करने के लिये तैयार है। वही  AAP पार्टी पर की टिप्पणी कि औऱ कहां राज्य में तीसरी पार्टी को नही स्वीकार करेंगे प्रदेश के लोग। पढ़े आगे और क्या-क्या कहा ।

जाने की क्या कहां हिमाचल के सीएम ने

आपको बता दें कि हाल ही में आम आदमी के अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम हिमाचल में एक जनसंवाद किया था। उसी पर राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संवाददाताओं से बात-चीत के दौरान उभरते आम आदमी पार्टी पर भी एक टिप्पणी कि और कहा की राज्य में तीसरी पार्टी को जनता  स्वीकार नही करेगी। बता दें कि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को है।उन्होंने यहां हिमाचल भवन में संवाददाताओं से कहा, ”हिमाचल प्रदेश एक शांतिपूर्ण राज्य है। आप की राजनीतिक शैली यहां काम नहीं करेगी। इसी बात पर सीएम जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य तीसरा विकल्प नहीं स्वीकार करेगा।आम आदमी पार्टी ने हाल में हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी, जिसके बाद पहाड़ी राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सामने आप के रूप में एक नयी चुनौती पेश आई है। भाजपा शासित उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने की इच्छा के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा, ”समान नागरिक संहिता एक अच्छा कदम है। राज्य में इसकी समीक्षा की जा रही है। हम इसे हिमाचल प्रदेश में लागू करने के लिये तैयार हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password