Advertisment

Mumbai Satta Bazar: कोई NDA तो कोई I.N.D.I.A को दे रहा 300 सीट, जानें सट्टा बाजार और एग्जिट पोल में कितना अंतर

Mumbai Satta Bazar: कोई NDA तो कोई I.N.D.I.A को दे रहा 300 सीट, जानें सट्टा बाजार और एग्जिट पोल में कितना अंतर

author-image
Preetam Manjhi
Mumbai Satta Bazar: कोई NDA तो कोई I.N.D.I.A को दे रहा 300 सीट, जानें सट्टा बाजार और एग्जिट पोल में कितना अंतर

हाइलाट्स

  • देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा
  • मध्यप्रदेश की सीटों को लेकर भी चौंकाने वाला दावा
  • मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 10 और बीजेपी को 19 सीट!
Advertisment

 Mumbai Satta Bazar: कल यानी 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट हमारे सामने होगा। इससे पहले तमाम सट्टा बाजार और कई एजेंसियों के एग्जिट पोल हम देख चुके हैं। ज्यादातर चैनल के एग्जिट पोल में NDA गठबंधन को बहुमत मिल रहा है।

इसके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार NDA सरकार बनने की संभावना है। उधर मुंबई सट्टा बाजार देश में इंडी गठबंधन की सरकार बनवा रहा है।

ऐसे में आपको मुंबई सट्टा बाजार के आंकलन और मीडिया चैनलों के एग्जिट पोल में जमीन-आसमान का फर्क नजर आ रहा है। चलिए अब आपको दोनों के बीच का फर्क बता देते हैं।

Advertisment

देश में इंडी गठबंधन को मजबूत बता रहा मुंबई का सट्टा बाजार

मुंबई का सट्टा बाजार देश में इंडी गठबंधन को मजबूत बता रहा है। मध्यप्रदेश की सीटों को लेकर भी इनका अनुमान चौंकाने वाला है। मुंबई सट्टा बाजार मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 10 और बीजेपी को 19 सीटें दे रहा है।

वहीं बात करें देश की तो सट्टा बाजार के मुताबिक भारत में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। मुंबई सट्टा बाजार का दावा है कि इंडिया गठबंधन को 345 सीटें जबकि एनडीए को 195 सीटें मिल सकती है।

तमाम एजेंसियों के Exit Poll देश में मोदी सरकार की हैट्रिक होने की कह रहे बात

Advertisment

अब बात तमाम एजेंसियों के Exit Poll की लगभग सभी एग्जिट पोल देश में मोदी सरकार की हैट्रिक होने की बात कह रहे हैं। एबीपी-सीवोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 353 से 383 सीटें मिलने की संभावना है।

वहीं इंडिया गठबंधन को 152 से 182 सीटें मिलने का अनुमान है। एग्जिट पोल मध्यप्रदेश में कांग्रेस को महज 1 सीट मिलने का दावा कर रहे हैं।

अब 4 जून का इंतजार

एक तरफ जहां मुंबई सट्टा बाजार के दावों से विपक्ष में खुशी की लहर तो वहीं एनडीए का कुनबा एग्जिट पोल को अपनी जीत मानकर जश्न की तैयारी में जुटा है। अब ये तो 4 जून को  ही पता चलेगा की देश में किसकी सरकार बनती है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: MP में आज गर्मी से मिलेगी राहत: इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें। ये खबर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक है। इसे लेकर हम किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें