मुंबई। देश-दुनियाभर की ताजातरीन खबरों के बीच महाराष्ट्र से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है जहां पर आज मुंबई-गोवा हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा (Mumbai Road Accident) हो गया जिसकी चपेट में आने से 25 लोग घायल हुए है जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
जानें कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, आज शुक्रवार सुबह यह सड़क हादसा हुआ है जहां पर रत्नागिरी के पास मुंबई-गोवा हाईवे पर एक निजी बस पलटकर खाई में जा गिरी जिसकी चपेट में आने से 25 यात्री घायल हो गए हैं। वहीं पर घायलों में आधा दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि, यह हादसा बस ड्राइवर की झपकी की वजह से हुआ है जहां पर सकी आंखें कुछ सेकंड के लिए बंद हो गई। माना जा रहा है कि इसी वजह से बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरी।
घूमने जा रहे थे यात्री
आपको बताते चलें कि, बस में सवार ज्यादातर यात्री टूरिस्ट थे और घूमने जा रहे थे। घायल यात्रियों की पहचान नहीं हो सकी है।यह बस (MH04 GP2319)केलाने गोमलेवाड़ी जाने के लिए परेल इलाके से रवाना हुई थी। जहां पर यह हादसा हो गया।