Advertisment

MI VS RR: जयसवाल की पारी गई बेकार, मुंबई ने दर्ज की रोमांचक जीत

MI VS RR: जयसवाल की पारी गई बेकार, मुंबई ने दर्ज की रोमांचक जीत MI VS RR: Jaiswal's innings went in vain, Mumbai registered a thrilling win

author-image
Bansal News
MI VS RR: जयसवाल की पारी गई बेकार, मुंबई ने दर्ज की रोमांचक जीत

MI VS RR: आईपीएल 2023 में रविवार को खेले गए सीजन के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने जयसवाल के शतक की बदौलत बोर्ड पर 212 रन टांग दिए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने 3 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Advertisment

मैच का लेखा-जोखा

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और बटलर ने आरआर को जबरदस्त शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। बटलर ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद 18 रन बनाए।

जयसवाल ने लगाया जबरदस्त शतक

[caption id="attachment_214552" align="alignnone" width="1255"]jaiswal शतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते जयसवाल[/caption]

वहीं दूसरी ओर यशस्वी जयसवाल ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई। युवा ओपनर ने महज 62 गेंदों में 124 रन ठोक दिए, जिसमें 16 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी संजू एंड कंपनी ने 20 ओवरों में 212 रन बोर्ड पर टांग दिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें...Ujjain News: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे उज्जैन, बाबा महाकाल के किए दर्शन

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को दूसरे ओवर में ही रोहित (3) के रूप में पहला झटका लगा। हालांकि, ग्रीन और किशन ने 62 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। ग्रीन ने 26 गेंदों में 44 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

सूर्या का बल्ला चमका

[caption id="attachment_214553" align="alignnone" width="1255"]suryakumar yadav शॉट खेलते सूर्या[/caption]

Advertisment

सूर्यकुमार यादव का एक बार फिर बल्ला बोला है। सूर्या ने 29 गेंदों में 55 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले। वहीं आखिर में मैच को मुंबई के नाम कराने का जिम्मा तिलक वर्मा और टीम डेविड ने उठाया।

[caption id="attachment_214554" align="alignnone" width="1237"]tim david-tilak verma मैच मुंबई के नाम कराने के बाद तिलक-डेविड[/caption]

दोनों ने 56 रन की साझेदारी कर मुंबई इंडियंस को जीत दिला दी। डेविड ने महज 14 गेंदों में 45 रन ठोक डाले, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे। वहीं, वर्मा ने 3 चौको और 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाए। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस अंक तालिका में छलांग लगाते हुए 7 वें स्थान पर पहुंच गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें...Bhiwandi Building Collapse: भिवंडी इमारत हादसे में अब तक 6 लोगों की गई जान, सीएम शिंदे ने किया मुआवजे का ऐलान

mumbai indians Yashasvi Jaiswal IPL 2023 Suryakumar Yadav MI VS RR
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें