Mumbai-Pune Expressway Fire Incident: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज मंगलवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया जहां पर केमिकल से भरे टैंकर के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। जिसकी चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई वहीं पर अन्य 3 लोग घायल हुए है।
जाने कैसे हुआ हादसा
यहां पर हादसे को लेकर बताते चले तो, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां पर अचानक तेज रफ्तार से आ रहे केमिकल टैंकर पलटने से हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि, केमिकल फ्लाईओवर के नीचे तक गिर रहा था। केमिकल जहां-जहां पहुंचा आग वहां तक फैलती गई। इसके अलावा हादसे को लेकर माना जा रहा है कि, हादसे के दौरान टैंकर में सवार दो लोग और फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रहे दो बाइक सवार आग की चपेट में आ गए। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। फ्लाईओवर के नीचे कुछ वाहन भी आग की चपेट में आए हैं। घायलों को सोमाटणे स्थित पवना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग पर काबू पाने का किया प्रयास
यहां पर घटना के दौरान यातायात व्यवस्था डगमगा गई थी जिसके चलते मुंबई और पुणे जाने वाले ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया। इससे कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। जहां पर फायर ब्रिगेड अमले ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।