Advertisment

Mumbai Child Hostage Case: किडनैपर रोहित आर्य ने क्यों की थी भूख हड़ताल, पूर्व शिक्षा मंत्री से क्या है कनेक्शन

Mumbai Child Hostage Case: मुंबई के पवई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले शख्स का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। गोली लगने से घायल आरोपी की अस्पताल में मौत हो गई। पूर्व शिक्षा मंत्री से रोहित का क्या कनेक्शन है ?

author-image
Rahul Garhwal
Mumbai Powai Bandhak Kand 17 child hostage kidnapper encounter hindi news Former Education Minister Deepak Kesarkar

हाइलाइट्स

  • रोहित आर्य का एनकाउंटर
  • 17 बच्चों को बनाया था बंधक
  • पूर्व शिक्षा मंत्री से जुड़ा कनेक्शन
Advertisment

Mumbai Powai Bandhak Kand: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्य के एनकाउंटर के बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में शिंदे सरकार में शिक्षा मंत्री रहे दीपक केसरकर का नाम जुड़ा है। बताया जा रहा है कि रोहित आर्य स्कूलों के काम के टेंडर लेता था। उसके परिजन का आरोप है कि उसे शिक्षा विभाग से पेमेंट नहीं दिए गया था।

रोहित आर्य ने क्यों की थी भूख हड़ताल

रोहित आर्य शिक्षा विभाग से अपने पेमेंट के लिए आंदोलन और पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर के घर के सामने भूख हड़ताल भी कर चुका था, लेकिन इसके बाद भी उसे सिर्फ आश्वासन ही मिला। पैसे नहीं दिए गए।

कई प्रोजेक्ट किए, फिर रोहित को हटाया

[caption id="attachment_923185" align="alignnone" width="1030"]rohit arya पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर के साथ रोहित आर्य[/caption]

Advertisment

शिंदे सरकार में शिक्षा मंत्री रहे दीपक केसरकर के साथ रोहित आर्य के फोटो और वीडियो हैं। शिक्षा विभाग के कई प्रोजेक्ट्स का काम रोहित ने किया। इसके बाद उसे हटाया गया था। रोहित का दावा था कि उसे उसके बकाया पैसे सरकार से मिले नहीं हैं। वो कई बार आंदोलन भी कर चुका है।

परिजन ने भी लगाए गंभीर आरोप

रोहित आर्य के परिजन का आरोप है कि 12 दिन पहले पुणे में अनशन के दौरान रोहित आर्य की तबीयत खराब हो गई थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। 3 अगस्त को पूर्व शिक्षा मंत्री के घर के बाहर रोहित आर्य ने भूख हड़ताल की थी। तब उम्मीद थी कि रोहित को पेमेंट मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

दबाव बनाने के लिए रोहित ने बच्चों को बनाया बंधक

रोहित आर्य पेमेंट नहीं मिलने की वजह से परेशान था और डिप्रेशन में था। उसने मामले को हाइलाइट करने और दबाव बनाने के लिए बच्चों को बंधक बनाने का प्लान बनाया। वीडियो में रोहित ने ये बात कही है।

Advertisment

पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने क्या कहा ?

महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर का कहना है कि रोहित को स्कूल प्रोजेक्ट का टेंडर मिला था। यदि कोई इश्यु था तो डिपार्टमेंट से बात करके मामला सुलझाना चाहिए था। इस तरह से बच्चों को बंधक बनाना गलत था।

पुलिस की गोली से रोहित आर्य की मौत

बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित आर्य पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने से घायल हुआ था और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। विपक्ष इस मामले में सरकार को घेर रही है। ठेकेदारों के बकाया पैसे को लेकर पहले से ही महाराष्ट्र सरकार पर कई सवाल खड़े हो चुके हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment
Mumbai Powai Bandhak Kand Mumbai Powai Bandhak Kand hindi news Child kidnapper killed in Mumbai encounter Child kidnapper killed in Mumbai encounter hindi news Powai 17 child hostage case Powai 17 child hostage case hindi news Former Education Minister Deepak Kesarkar Former Education Minister Deepak Kesarkar hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें