Advertisment

मुंबई में चुनाव से पहले 80 करोड़ की चांदी जब्त: 8476 किलो सिल्वर से लदा था ट्रक, पुलिस ने इस तरह पकड़ी

Mumbai Police 8400 KG Silver: ट्रक में मिली 80 करोड़ की चांदी, पुलिस ने ट्रक के अंदर देखा तो फटी रह गईं आंखें।

author-image
Rohit Sahu
मुंबई में चुनाव से पहले 80 करोड़ की चांदी जब्त: 8476 किलो सिल्वर से लदा था ट्रक, पुलिस ने इस तरह पकड़ी

Mumbai Police 8400 KG Silver: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक ट्रक से लगभग 8,476 किलोग्राम चांदी पकड़ी है, जिसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है। यह रिकवरी मानखुर्द पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान की गई थी। जब वाशी चेक नाके के पास ट्रक की तलाशी ली गई, तो ड्राइवर घबरा गया और उसे हिरासत में ले लिया गया है। यह महाराष्ट्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई है, जो चुनाव से पहले अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।

Advertisment
सख्ती से पूछने पर ड्राइवर ने किया खुलासा

पुलिस ने ड्राइवर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक में चांदी लदी (Silver 80 Crore) हुई है। तलाशी लेने पर ट्रक के भीतर 8 हजार किलो से ज्यादा चांदी बरामद  हुई। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और मामले की जानकारी चुनाव आयोग को भी दी है। महाराष्ट्र में चुनाव से पहले इतनी मात्रा में चांदी बरामद होने से पूर प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें: MP Congress का मंथन: जिलों से ब्लॉक तक होंगे बदलाव, संगठन में कसावट के लिए होगी बड़ी सर्जरी

शुक्रवार की घटना

मानखुर्द पुलिस ने शुक्रवार रात वाशी चेक नाके पर एक संदिग्ध टेंपो को रोककर तलाशी ली। पुलिस को जिसमें 8,476 किलो चांदी मिली इसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है। यह चांदी इतनी भारी मात्रा में थी कि पुलिस और अधिकारी भी हैरान रह गए। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और मामले की जानकारी तुरंत आयकर विभाग और चुनाव आयोग को दी गई। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इस चांदी का असली मालिक कौन है और क्या यह वैध है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: सिग्नल तोड़ने पर डिलीवरी एजेंट की पुलिस ने गर्दन दबोची फिर की मारपीट, असम के गुवाहाटी का मामला

बता दें इसके पहले भी पुलिस भारी मात्रा में कैश और सिल्वर बरामद की थी। पुलिस को 2 दिन पहले एक शख्स के पास से 1.35 करोड़ 15 लाख रुपये बरामद हुए। स्कूटर की डिग्गी कैश ले जाया जा रहा था। इसके अलावा पुलिस को 6 दिन पहले कैश वैन से साढ़े 6 टन चांदी बरामद हुई। इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 65 करोड़ है।

20 को चुनाव 23 को आएगा रिजल्ट

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए कोड ऑफ कंडक्ट लागू है। राज्य में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। इसके बाद 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। इसके चलते महाराष्ट्र में पुलिस और चुनाव आयोग का तलाशी अभियान चल रहा है।

Advertisment
mumbai police Mumbai News Maharashtra Assembly Election 2024 Maharashtra Election2024 Silver Seizure Election Monitoring Illegal Transport
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें