Advertisment

Mumbai News : मुंबई के कई इलाकों में बिजली ठप, लोकल ट्रेन सेवा बाधित

Mumbai News : मुंबई के कई इलाकों में बिजली ठप, लोकल ट्रेन सेवा बाधित Mumbai News: Electricity stalled in many areas of Mumbai, local train services disrupted

author-image
Bansal News
Mumbai News : मुंबई के कई इलाकों में बिजली ठप, लोकल ट्रेन सेवा बाधित

मुंबई। के कई इलाकों में रविवार सुबह बिजली गुल हो गई, जिससे एक लाइन पर लोकल ट्रेन सेवा बाधित हो गई।करीब एक घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने के बाद पूर्वाह्न करीब 11 बजे से यह बहाल होनी शुरू हुई। दक्षिण और मध्य मुंबई के कई इलाकों में बिजली गुल रही। अधिकारियों ने बताया कि देश की आर्थिक राजधानी की जीवन रेखा समझी जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाएं पश्चिम रेलवे लाइन पर चर्चगेट और अंधेरी स्टेशनों के बीच सुबह साढ़े नौ बजे से एक घंटे के लिए ठप रही।

Advertisment

ट्रांसमिशन लाइन बाधित हुई

उन्होंने दिक्कत के लिए टाटा पावर से आपूर्ति में व्यवधान को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि लाइन पर सेवाएं पूर्वाह्न 10 बजकर 53 मिनट से पूरी तरह से बहाल कर दी गईं।अधिकारियों ने बताया कि मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर भी सेवा कुछ मिनट के लिए बाधित रही। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में भी बिजली आपूर्ति बाधित हुई। सायन, दादर और माटुंगा समेत कई इलाकों के लोगों ने सुबह बिजली गुल होने की सूचना दी थी। शहर में बिजली आपूर्ति करने वाले बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बीईएसटी) ने कहा कि मुलुंद से ट्रॉम्बे तक 220 केवी की ट्रांसमिशन लाइन बाधित (ट्रिप) हुई थी जिससे बिजली गुल हुई थी।

साइबर हमले को जिम्मेदार ठहराया गया

टाटा पावर के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र राज्य बिजली ट्रांसमिशन कंपनी की कलवा (ठाणे) से ट्रॉम्बे तक की लाइन में वॉल्टेज जबर्दस्त तरीके से कम-ज्यादा हुए, जिससे ट्रॉम्बे साल्सेट-1 यूनिट में लाइन ट्रिप हुई ।प्रवक्ता ने कहा कि टाटा पावर ने बिजली बहाल कर दी है। आम तौर पर रेलवे अधिकारी सप्ताहांत पर दोपहर के समय कुछ वक्त के लिए रख-रखाव का काम करते हैं, मगर रविवार सुबह सेवा बाधित होने के कारण यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। इससे पहले, अक्टूबर 2020 में शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई थी, जिसे पूरी तरह से बहाल करने में 18 घंटे लगे थे। इसके लिए कुछ हलकों में साइबर हमले को जिम्मेदार ठहराया गया था।

Breaking News bansal mp news Hindi News Channel MP Madhya Pradesh News Hindi MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Hindi News Headlines Mumbai News local train latest mumbai news local train services disrupted
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें