Advertisment

Mumbai Metro : 19 जनवरी को नई मुंबई मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेगें पीएम मोदी ! जानिए कितना आसान होगा सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को नई मुंबई मेट्रो लाइन 2A और 7 का उद्घाटन करने वाले है।

author-image
Bansal News
Mumbai Metro : 19 जनवरी को नई मुंबई मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेगें पीएम मोदी ! जानिए कितना आसान होगा सफर

Mumbai metro: भारतीय रेलवे की ओर से मुंबई वालों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को नई मुंबई मेट्रो लाइन 2A और 7 का उद्घाटन करने वाले है जहां पर प्रधानमंत्री मुंबई में लगभग 38,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

Advertisment

जाने प्रधानमंत्री कार्यालय का क्या है बयान 

आपको बताते चलें कि, प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, दहिसर ई और डीएन नगर (येलो लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 2ए लगभग 18.6 किलोमीटर लंबी है, जबकि अंधेरी ई-दहिसर ई (रेड लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 7 लगभग 16.5 किलोमीटर लंबी है. इन लाइनों का शिलान्यास भी पीएम मोदी ने 2015 में किया था. ये मेट्रो ट्रेनें मेड इन इंडिया (Made in India) है। बताया जा रहा है कि, यह मेट्रो लाइन लगभग 12,600 करोड़ रुपये की लागत से बनी है।

Image

मुंबई 1 मोबाइल ऐप किया लॉन्च

आपको बताते चलें कि, इस शानदार मौके पर मुंबई 1 मोबाइल ऐप (MUMBAI 1 Mobile App) और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (Mumbai 1) भी लॉन्च करेंगे। जहां पर इस ऐप के लॉन्च होने से पैसेंजर्स की यात्रा और आसान हो जाएगी. इस ऐप को मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश द्वारा पर दिखाया जा सकता है और UPI के माध्यम टिकट खरीदने के लिए डिजिटल पेमेंट के लिए फायदेमंद होगा। बताया जा रहा है कि, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (Mumbai 1) का उपयोग शुरू में मेट्रो कॉरिडोर में किया जाएगा और इसे स्थानीय ट्रेनों और बसों सहित बड़े पैमाने पर सार्वजनिक परिवहन के अन्य तरीकों तक बढ़ाया जा सकता है।

PM Modi पीएम मोदी pm narendra modi Mumbai narendra modi नरेंद्र मोदी Mumbai News Andheri mumbai metro mumbai metro 3 मेट्रो dahisar mumbai metro 2 mumbai metro 2a mumbai metro 7 mumbai metro new line Mumbai metro phase 2 mumbai metro route mumbai metro station mumbai metro ticket PM modi in Mumbai PM Modi to inaugurate mumbai metro phase 2 versoava मुंबई मेट्रो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें