Advertisment

Mumbai Metro 3 Trial Run: आज कोलाबा-बांद्रा-एसईईपीजेड ​​मेट्रो लाइन होगा ट्रायल रन, जानें इसके बारे में

मुंबई की कोलाबा-बांद्रा-एसईईपीजेड ​​मेट्रो लाइन 3 का ट्रायल रन मंगलवार को आरे इलाके के सारिपुट नगर में किया जाएगा।

author-image
Bansal News
Mumbai Metro 3 Trial Run: आज कोलाबा-बांद्रा-एसईईपीजेड ​​मेट्रो लाइन होगा ट्रायल रन, जानें इसके बारे में

मुंबई। Mumbai Metro 3 Trial Run  मुंबई की कोलाबा-बांद्रा-एसईईपीजेड ​​मेट्रो लाइन 3 का ट्रायल रन मंगलवार को आरे इलाके के सारिपुट नगर में किया जाएगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह ट्रायल रन, विवादों में घिरे इस मेट्रो ट्रैक को हकीकत में बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है।

Advertisment

सीएम शिंदे- फडनवीस लेगें हिस्सा

ट्रायल रन के कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी हिस्सा लेंगे। मुंबई मेट्रो की तीसरी लाइन में 33.5 किलोमीटर लंबा भूमिगत मार्ग शामिल है। यह लाइन दक्षिण मुंबई के कोलाबा को महानगर के पश्चिमी उपनगरों से जोड़ेगी। शिंदे-फडणवीस सरकार ने संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से सटी वन भूमि ‘आरे’ में मेट्रो कार शेड के निर्माण का फैसला पलट दिया था।दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले महीने राज्य की नयी सरकार से आरे में कार शेड के निर्माण की योजना पर आगे बढ़कर ‘मुंबई के दिल में छुरा न घोंपने’ की अपील की थी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें