Advertisment

MI VS LSG: रोमांचक मुकाबले में मुंबई की हार, लखनऊ ने 5 रन से मारी बाजी

आईपीएल 2023 में मंगलवार, 16 मई को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। सीजन के 63वें मुकाबले में लखनऊ ने...

author-image
Bansal News
MI VS LSG: रोमांचक मुकाबले में मुंबई की हार, लखनऊ ने 5 रन से मारी बाजी

MI VS LSG: आईपीएल 2023 में मंगलवार, 16 मई को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। सीजन के 63वें मुकाबले में लखनऊ ने 5 रन से बाजी मार ली। लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने स्टोईनिश (89) और कप्तान पंड्या (49) की पारियों की बदौलत बोर्ड पर 177 रन टांग दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई किशन (59) और कप्तान रोहित शर्मा (37) के पारियों के बावजूद 172 रन ही बना सकी।

Advertisment

यह भी पढ़ें... MP NEWS: बीजेपी विधायक के ख‍िलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, जानिए किस केस में हुई कार्रवाई?

स्टोईनिश ने खेली शानदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरूआत बेहद खराब रही। 35 रन पर टीम के 3 विकेट गिर चुके थे और इस दौरान टीम संघर्ष कर रही थी। लेकिन इसके बाद कप्तान क्रुनाल पंड्या और मार्कस स्टोईनिश ने 142 रन की शानदार अटूट शतकीय साझेदारी की। इस दौरान पंड्या के बल्ले से 42 गेंदों में 49 रन निकले, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल था।

[caption id="attachment_219039" align="alignnone" width="1267"]Marcus Stoinis अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते मार्कस स्टोईनिश[/caption]

Advertisment

वहीं, दूसरी ओर स्टोईनिश ने महज 47 गेंदों में 89 रन ठोक डाले, जिसमें 4 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। इन दोनों की पारियों की बदौलत लखनऊ ने धीमी पिच पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन बना डाले। मुंबई के लिए बेहरनडर्फ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

178 रन का पीछा करने उतरी मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 25 गेंदों में 37 रन की पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल थे। वहीं किशन ने 39 गेंदों में 59 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था।

[caption id="attachment_219037" align="alignnone" width="1245"]rohit-kishan साझेदारी के दौरान रोहित शर्मा और ईशान किशन[/caption]

Advertisment

दोनों की पारियों की वजह से एक समय टार्गेट छोटा दिखने लगा था। लेकिन इसके बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने दमदार वापसी करते हुए मुकाबला लखनऊ के नाम करा दिया। हालांकि, टीम डेविड ने मैच को मुंबई के नाम कराने की पूरी कोशिश की, लेकिन कामयबा नहीं हो सके। डेविड ने 19 गेंदों में 32 रन की पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 3 छक्का शामिल था। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने 2-2 विकेट हासिल किए।

इस जीत के साथ ही लखनऊ ने प्लेऑफ्स के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया। अंक तालिका में अब LSG 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है। वहीं मुंबई चौथे स्थान पर घिसक गई है।

यह भी पढ़ें... Cigarette Price: महंगा हुआ सिगरेट पीना, ITC सहित कई कंपनियों ने बढ़ाए दाम

Advertisment
Lucknow mumbai indians IPL 2023 MI VS LSG
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें