/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-01-29-at-16.03.42.jpeg)
मुंबई: लोकल ट्रेन के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आखिरकार 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद मुंबई की लोकल ट्रेनें फिर से शुरू होने वाली हैं। महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक एक फरवरी 2021 से मुंबईवासियों के लिए लोकल ट्रेन सेवा की शुरुआत की जाएगी। महाराष्ट्र सरकार ने मध्य और पश्चिम रेलवे को पत्र लिखकर 1 फरवरी से आम आदमी के लिए लोकल ट्रेन शुरू करने की मांग की है।
महाराष्ट्र सरकार ने अपने इस पत्र में लिखा है कि लोकल ट्रेन में आम आदमी को ऐसे समय में सफर करने की इजाजत दी जाए, जिससे लोकल में ज्यादा भीड़ भाड़ ना होने पाए। इस वजह से अब सुबह पहली लोकल शुरू होने से लेकर सुबह 7 बजे तक, दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक और रात 9 बजे से लेकर आखिरी लोकल सेवा चलने तक लोगों को यात्रा करने की अनुमति दी जाने की बात कही गई है।
इस समय नहीं होगी यात्रा की अनुमति
रेलवे स्टेशन और लोकल ट्रेन में भीड़ भाड़ ना हो। इसलिए सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे दोपहर तक और शाम को 4 बजे से लेकर 9 बजे तक के बीच लोकल ट्रेन में आम आदमी को सफर करने की इजाजत नहीं होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें