मुंबई। मुंबई से सटे महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खारकोपर स्टेशन पर मंगलवार को सुबह एक लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे बेलापुर-सीवुड्स-खारकोपर उपनगरीय कॉरिडोर पर रेल यातायात स्थगित करना पड़ा। मध्य रेलवे (सीआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
45 मिनट नीचे उतरे डिब्बे
सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना में किसी यात्री के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। सुतार के मुताबिक, मोटरमैन की तरफ के तीन डिब्बे सुबह आठ बज कर करीब 45 मिनट पर पटरी से उतर गए। उस समय ट्रेन नवी मुंबई में बेलापुर-खारपोकर लाइन पर मुंबई से लगभग 30 किलोमीटर दूर खारकोपर स्टेशन पहुंचने वाली थी। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पनवेल सहित अन्य क्षेत्रों से राहत ट्रेन रवाना की गईं और वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
#Mumbai | 3 coaches of #Belapur to #Kharkopar local train derailed while entering in Kharkopar station. There's no injury to any passengers
Trains on Belapur – Kharkopar – #Nerul line are not running.#mumbailocal #Exams pic.twitter.com/UPyxfABLRb— Mumbai Tez News (@mumbaitez) February 28, 2023
रेल यातायात हुआ स्थगित
अधिकारी के अनुसार, बेलापुर-सीवुड्स-खारपोकर उपनगरीय कॉरिडोर पर रेल यातायात स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोकल ट्रेन के बेपटरी होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और घटना की जांच की जा रही है।