Advertisment

Mumbai Local Train Big Accident : लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे ! कोई बड़ा हादसा नहीं

मुंबई से सटे महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खारकोपर स्टेशन पर मंगलवार को सुबह एक लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

author-image
Bansal News
Mumbai Local Train Big Accident :  लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे ! कोई बड़ा हादसा नहीं

मुंबई।  मुंबई से सटे महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खारकोपर स्टेशन पर मंगलवार को सुबह एक लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे बेलापुर-सीवुड्स-खारकोपर उपनगरीय कॉरिडोर पर रेल यातायात स्थगित करना पड़ा। मध्य रेलवे (सीआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisment

45 मिनट नीचे उतरे डिब्बे

सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना में किसी यात्री के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। सुतार के मुताबिक, मोटरमैन की तरफ के तीन डिब्बे सुबह आठ बज कर करीब 45 मिनट पर पटरी से उतर गए। उस समय ट्रेन नवी मुंबई में बेलापुर-खारपोकर लाइन पर मुंबई से लगभग 30 किलोमीटर दूर खारकोपर स्टेशन पहुंचने वाली थी। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पनवेल सहित अन्य क्षेत्रों से राहत ट्रेन रवाना की गईं और वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।

https://twitter.com/i/status/1630434803769315328

रेल यातायात हुआ स्थगित 

अधिकारी के अनुसार, बेलापुर-सीवुड्स-खारपोकर उपनगरीय कॉरिडोर पर रेल यातायात स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोकल ट्रेन के बेपटरी होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और घटना की जांच की जा रही है।

Mumbai Train accident mumbai local mumbai local train local train local train accident bike train accident train bike accident news etawah train accident mumbai local train accident bike train accident mumbai bike train accident today mumbai local train live accident mumbai local train shorts video mumbai local train timing mumbai local train wali video mumbai train accident stunt in mumbai local train train bike accident caught on camera
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें