/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-High-Court-Recruitment-2.webp)
इंडिगो फ्लाइट (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
मुंबई-जबलपुर फ्लाइट का पायलट गायब रहा
सांसद विवेक तन्खा समेत यात्री रहे परेशान
इंडिगो विमान चार घंटे देरी से पहुंचा
Mumbai Jabalpur Flight Delay: इंडिगो की मुंबई से जबलपुर आने वाली फ्लाइट (6E6431) तय समय पर नहीं पहुंची, जिससे यात्रियों को डुमना एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा। वजह चौंकाने वाली रही कि फ्लाइट का पायलट ही उपलब्ध नहीं था। इस कारण विमान का टेकऑफ (takeoff) कई घंटे टल गया और यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली। इस फ्लाइट से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा स्वामीनारायण संप्रदाय से जुड़े कार्यक्रम में जबलपुर आने वाले थे।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1986043189057450324
पायलट की अनुपस्थिति से अटकी उड़ान
आम दिनों में इंडिगो की यह फ्लाइट एयरबस 320 (Airbus A320) सुबह 8 बजे मुंबई से उड़ान भरती है और 9 बजकर 40 मिनट पर जबलपुर पहुंचती है। सभी यात्री समय से मुंबई एयरपोर्ट पहुंच गए, लेकिन उन्हें बताया गया कि उड़ान रद्द नहीं हुई है, बस थोड़ी देर से होगी क्योंकि पायलट मौजूद नहीं है। यात्रियों ने जब एयरलाइन से कारण पूछा तो स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। बाद में बताया गया कि फ्लाइट अब दोपहर 12 बजे के बाद टेकऑफ करेगी और करीब 1 बजकर 50 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी।
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा को करना पड़ा कार्यक्रम रद्द
इस उड़ान से कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी जबलपुर आने वाले थे। वे यहां स्वामीनारायण संप्रदाय के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। लेकिन फ्लाइट में देरी होने के कारण उन्हें अपनी यात्रा रद्द कर दिल्ली लौटना पड़ा। सांसद तन्खा ने बताया कि वे दोपहर के कार्यक्रम में शामिल होना चाहते थे, लेकिन उड़ान रद्द होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया।
बाद में करीब विमान 1 बजकर 40 बजे जबलपुर एयरपोर्ट में पहुंचा। इस मुंबई-जबलपुर फ्लाइट में स्वामीनारायण संप्रदाय से जुड़े भक्त भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
[caption id="" align="alignnone" width="1478"]
कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (फाइल फोटो)[/caption]
प्रबंधन से नहीं मिला जवाब
मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट में सवार होने के लिए यात्री सुबह से टर्मिनल पर मौजूद थे। कई यात्रियों ने इंडिगो प्रबंधन से लगातार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने पायलट की गैरहाजिरी की वजह साफ नहीं बताई। बताया जा रहा है कि जो पायलट इस फ्लाइट के लिए नियुक्त था, वह उपलब्ध नहीं था, जबकि स्टैंडबाय (standby) पायलट पहले से किसी दूसरी उड़ान पर रवाना हो चुका था। इस वजह से विमान को उड़ाने वाला कोई भी पायलट नहीं मिला।
MP News: इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ पर विवाद, शाहबानो की बेटी की याचिका पर एमपी HC ने रखा फैसला सुरक्षित
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1Vt2U1GFl3dSbcEPonline-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
इमरान हाशमी और यामी गौतम अभिनीत फिल्म ‘हक’ (Haq) को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने बुधवार को इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया है। यह फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होने वाली है और कहा जा रहा है कि यह 1985 के ऐतिहासिक शाहबानो केस से प्रेरित पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें