नई दिल्ली। Mumbai Indians Team IPL फिटनेस समस्या से जूझ रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल के मौजूदा सत्र के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे जिनकी जगह क्रिस जोर्डन को मुंबई टीम में शामिल किया गया है । पांच बार की चैम्पियन मुंबई ने आर्चर को नीलामी में आठ करोड़ रूपये में खरीदा था लेकिन वह इस सत्र में सिर्फ पांच मैच खेलकर दो विकेट ले सके ।
ईसीबी ने दिया बयान
वह कमर की चोट के कारण पिछले दो साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं और पिछले साल आईपीएल भी नहीं खेले थे । इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड आर्चर की फिटनेस और रिकवरी पर नजर रखेगा । ईसीबी ने एक बयान में कहा ,‘‘ आर्चर दाहिनी कोहनी की सर्जरी के बाद रिकवर कर रहा है । हाल ही में वापसी करने के बाद उसे असहज महसूस हुआ । उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जायेगा। इसलिये यह तय किया गया कि वह आराम और रिहैबिलिटेशन के लिये इंग्लैंड लौटे ।’’
जोर्डन अब तक खेल चुके इतने मैच
वहीं 2016 में आइ्रपीएल में पदार्पण करने वाले जोर्डन अब तक 28 आईपीएल मैच खेलकर 27 विकेट ले चुके हैं । वह सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेल चुके हैं । उन्होंने इंग्लैंड के लिये 87 टी20 मैचों में 96 विकेट लिये हैं । वह आईपीएल नीलामी में बिके नहीं थे और मुंबई ने उन्हें अब दो करोड़ रूपये में अनुबंधित किया है ।