Advertisment

Covishield Vaccine Mumbai: मुंबई को कोविशील्ड टीकों की 1.39 लाख से अधिक खुराक मिलीं: बीएमसी

Covishield Vaccine Mumbai: मुंबई को कोविशील्ड टीकों की 1.39 लाख से अधिक खुराक मिलीं: बीएमसी

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

मुंबई, 13 जनवरी (भाषा) मुंबई को पुणे के ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (Serum Institute Of India) से कोविड-19 से बचाव के टीके कोविशील्ड (Covishield) की 1.39 लाख से अधिक खुराकें मिली हैं।

Advertisment

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बीएमसी ने एक बयान में कहा कि खुराकों की पहली खेप 16 जनवरी को शुरू होने वाली टीकाकरण मुहिम के लिए शहर भर में चिह्नित केंद्रों में पहुंचाई जाएगी।

बीएमसी ने बताया कि उसे सीरम इंस्टीट्यूट से सुबह करीब साढ़े पांच बजे टीकों की 1,39,500 खुराक मिलीं।

https://twitter.com/mybmc/status/1349193351900237825

बीएमसी ने कहा, ‘‘टीकों की खुराक परेल में स्थित एफ-साउथ वार्ड कार्यालय में रखी जा रही हैं।’’

Advertisment

बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मुंबई के करीब 1.30 लाख स्वास्थ्य कर्मियों (Health Workers) ने टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया है।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Topey) ने मंगलवार को कहा था कि मुंबई में 72 टीकाकरण केंद्र हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में मंगलवार को कारोना वायरस संक्रमण के 473 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,99,796 हो गई है और मृतक संख्या 11,202 हो गई है।

Advertisment

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना

corona covid 19 Bansal News Bansal News MP CG corona news covishield BMC Covishield vaccine Corona Vaccine Mumbai Covishield Vaccine Mumbai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें