Advertisment

मुंबई: हरभजन सिंह ने नए BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास और टीम को दी बधाई, जय शाह की सराहना

author-image
Bansal news

मुंबई: नए BCCI अध्यक्ष पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा, "मैं मिथुन (मन्हास) और सभी सदस्यों सहित नई BCCI टीम को बधाई देता हूं। BCCI और जय शाह ने खेल को आगे बढ़ाने के लिए जो किया है, वह सराहनीय है... जय शाह अपने पीछे एक बड़ी विरासत छोड़ गए हैं और अब वह ICC के अध्यक्ष हैं... जब एक क्रिकेटर किसी क्रिकेट संस्था का प्रमुख होता है, तो उसका अनुभव काम आता है... मैंने मिथुन के साथ बहुत खेला है, खासकर हमारे अंडर-19 दिनों में..."

Advertisment

Advertisment
चैनल से जुड़ें