Advertisment

Mumbai-Goa Tejas Express: अब यात्री उठा पाएंगे यात्रा के बेहतरीन नजारों का लुत्फ ! तेजस में लगेगा दूसरा विस्टाडोम कोच

मुंबई और गोवा के करमली के बीच संचालित की जाने वाली तेज एक्सप्रेस में 14 अप्रैल से विस्टाडोम का एक और कोच लगाया जाएगा।

author-image
Bansal News
Mumbai-Goa Tejas Express: अब यात्री उठा पाएंगे यात्रा के बेहतरीन नजारों का लुत्फ ! तेजस में लगेगा दूसरा विस्टाडोम कोच

मुंबई। Mumbai-Goa Tejas Express  मुंबई और गोवा के करमली के बीच संचालित की जाने वाली तेज एक्सप्रेस में 14 अप्रैल से विस्टाडोम का एक और कोच लगाया जाएगा। इससे यात्री सफर के दौरान आसपास के बेहतरीन नज़ारे का लुत्फ उठा पाएंगे। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisment

जानिए कैसा होता है विस्टाडोम कोच

विस्टाडोम कोच में कांच की खिड़कियां होती हैं और इनकी छत भी पारदर्शी होती है। ये कोच मुंबई से पुणे और गोवा के रेल खंडों में सफर करने वाले यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। कोंकण पट्टी झरनों, नदियों, घाटियों, सुरंगों, हरे-भरे मैदानों और खाड़ियों का शानदार दृश्य प्रस्तुत करती है। पिछले साल सितंबर में मुंबई-करमली तेजस एक्सप्रेस में एक विस्टाडोम कोच लगाया गया था।

Image

जल्द आएगी देश में पहली विस्टाडोम कोच ट्रेन

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि ट्रेन में इस श्रेणी का एक और कोच लगाने के बाद यह रेलगाड़ी देश में ऐसी पहली ट्रेन बन जाएगी, जिसमें दो विस्टाडोम कोच होंगे। विस्टाडोम कोच में एलईडी लाइट, ‘रोटेबल’ (घूमने वाली) सीट और जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होती हैं।

पढें ये खबर भी -https://bansalnews.com/rajasthans-first-vande-bharat-train-inaugurated-today-dpp/

Advertisment
indianrailway karmali tejas express mumbai goa tejas express tejas express review tejas express train journey Vistadom Coach
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें