ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को कबाड़ के एक गोदाम में आग Mumbai Fire लग गई और पूरा परिसर जलकर राख हो गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक ठाणे में भिवंडी शहर के जब्बार कंपाउंड स्थित इस गोदाम में तड़के करीब एक बजकर 30 मिनट पर आग लगी।
भिवंडी निजामपुर नगर निगम के एक दमकल अधिकारी ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर कुछ स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने भी गोदाम में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की।