Advertisment

Mumbai Fire: इमारत में लगी भीषण आग, दम घुटने से महिला की मौत

Mumbai Fire: इमारत में लगी भीषण आग, दम घुटने से महिला की मौत Mumbai Fire: Massive fire breaks out in building, woman dies of suffocation

author-image
Bansal News
Mumbai Fire: इमारत की सातवीं मंजिल में लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने वाला एक दमकल कर्मी घायल..

मुंबई। मुंबई के उपनगर खार पश्चिम में बृहस्पतिवार शाम एक सात मंजिला इमारत में आग लगने से 40 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि 10 वर्षीय लड़की सहित दो अन्य को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisment

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि शाम करीब सात बजे नूतन विला इमारत में आग लग गई और दमकल की गाड़ियां 20 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि आठ दमकल गाड़ियां और छह जेटी अन्य उपकरणों के साथ घटनास्थल पर भेजी गई हैं और आग बुझाने का काम देर रात तक जारी है। आग की लपटें उस डक्ट में फैल गईं जिससे इमारत की बिजली के तार गुजरते हैं।

अधिकारी ने बताया कि बहुत जल्द इमारत के बड़े हिस्से में धुआं भर गया और दमकल कर्मियों को सांस लेने के उपकरण का इस्तेमाल करना पड़ा। उन्होंने संगीता ठाकुर (45) और पलक जगवानी (10) को बचाया, लेकिन उसी कमरे में फंसी हेमा जगवानी (40) का दम घुटने लगा और हिंदुजा अस्पताल में पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

hindi news Bansal News bansal Mumbai news in hindi मुंबई woman dies Mumbai Fire fire breaks out in building seven storey building बिल्डिंग में लगी आग महिला की मौत मुंबई आग सात मंजिला इमारत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें