Mumbai Fire: 20 मंजिला एक इमारत में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई। उपनगरीय बांद्रा में 20 मंजिला एक इमारत में बृहस्पतिवार दोपहर आग लग गई। एक निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बांद्रा (पूर्व) में खेरवाड़ी पुलिस थाने के समीप कनकिया इमारत के तलघर में दोपहर करीब एक बजकर 15 मिनट पर आग लग गई। यहां कबाड़ हुए कई तरह के सामान रखे थे। उन्होंने बताया कि चार दमकल वाहन और पानी टैंकर को घटनास्थल पर भेजा गया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले शनिवार को उपनगरीय कांदिवली (पश्चिम) में 15 मंजिला एक इमारत में आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मध्य मुंबई में 22 अक्टूबर को 61 मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से 30 वर्षीय एक सुरक्षाकर्मी (गार्ड) की 19वीं मंजिल पर स्थित एक बालकनी से गिरने से मौत हो गई थी।