Advertisment

Mumbai Fire : मुंबई में 20 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 15 लोग झुलसे

Mumbai Fire : मुंबई में 20 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 15 लोग झुलसे Mumbai Fire: A massive fire broke out in a 20-storey building in Mumbai, 15 people scorched

author-image
Bansal News
Mumbai Fire : मुंबई में 20 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 15 लोग झुलसे

मुंबई। मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत की 18वीं मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लगने से कम से कम 15 लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि गोवालिया टैंक में गांधी अस्पताल के सामने स्थित इमारत ‘कमला’ में सुबह करीब सात बजे आग लगी।उन्होंने कहा, ''यह 20 मंजिला इमारत है। आग इसकी 18 वीं मंजिल पर लगी। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची।

Advertisment

आग में कम से कम 15 लोग झुलसे

अग्निशमन अभियान में दमकल की 13 गाड़ियों और पानी के सात टैंकरों को लगाया गया है।'' उन्होंने कहा कि इसे तीसरे स्तर (भीषण) की आग बताया गया है। अधिकारी ने बताया कि आग में कम से कम 15 लोग झुलस गए, जिन्हें नजदीकी भाटिया अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा, ''अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि घायलों में से 12 को सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन अन्य का इलाज गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में चल रहा है और उनकी हालत गंभीर है।'' उन्होंने कहा कि अग्निशमन और बचाव अभियान अभी जारी है।

Mumbai Fire Fire in Mumbai Bhatia hospital Fire in Tardeo Kamala building Kamala Building Fire Tardeo आग की खबर कमला भवन कमला भवन में लगी आग तारदेव तारदेव में लगी आग भाटिया अस्पताल मुंबई की खबरें मुंबई में आग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें