/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Death-news-3.jpg)
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में बिजली की तार के संपर्क में आने से 34 वर्षीय एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार सुबह की है, जब सड़क किनारे पान की दुकान पर खड़े उदेश मनोहर टाम्बे को एक टिन की चादर के पास बिजली का तेज झटका लगा। टिन की उस चादर पर बिजली का तार गिरा हुया था। बिजली का झटका इतना तेज था कि उदेश मनोहर की मौके पर ही मौत हो गयी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक पान की दुकान के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें