मुंबई। मुंबई के गोवंडी इलाके में एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार कर उसके पास से 35 लाख रुपये मूल्य की मेफेड्रोन और कोकीन (मादक पदार्थ) कथित तौर पर बरामद की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को मादक पदार्थ निरोधक शाखा की घाटकोपर इकाई के एक अभियान के दौरान केनेथ ओकेके को पकड़ा गया जो निकटवर्ती पालघर जिले के नालासोपारा का रहने वाला है। अधिकारी ने कहा, ‘‘एक गुप्त सूचना के आधार पर उसे 20 लाख रुपये मूल्य की मेफेड्रोन और 15 लाख रुपये मूल्य की कोकीन के साथ पकड़ा गया। ओकेके को स्वापक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोपित किया गया है।’’
MP News: पहली बार गाय की बछिया बेचेगा विभाग, मंत्री Lakhan Patel ने कहा गायों के पालन और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने होंगे
भोपाल : पशुपालन विभाग का नवाचार, MP में पहली बार गाय की बछिया बेचेगा विभाग, कैंप लगाकर नीलाम की जाएंगी...