/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Terrorist-Arrested-new-2.jpg)
ठाणे। ठाणे के मुंब्रा के 33 वर्षीय एक व्यक्ति को पत्नी के साथ झगड़े के बाद अपनी सात साल की बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान मुंब्रा के संतोष नगर इलाके में रहनेवाले श्रमिक अनीश मालदार के रूप में हुई है। मुंब्रा पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक दादाहारी चौरे ने कहा, ‘‘ मालदार अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहता था। दंपति अक्सर घर में छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करते थे। मालदार अपनी बेटी को दूर ले गया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।’’
अधिकारी ने बताया कि बाद में जब उसकी पत्नी को अपनी बेटी की मौत के बारे में पता चला तो उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। चौरे ने बताया कि महिला की शिकायत पर मालदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) का मुकदमा दर्ज कर उसके गिरफ्तार कर लिया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें