/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/congress-1-1.jpg)
मुंबई। कांग्रेस की मुंबई इकाई ने सोमवार को मुलुंड स्थित भाजपा सांसद मनोज कोटक के कार्यालय के पास प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कोविड महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के संदर्भ में महाराष्ट्र को लेकर की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर विरोध जताया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर की गई प्रधानमंत्री की टिप्पणी महाराष्ट्र और इसके लोगों का अपमान है। इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा नेताओं के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों की तैनाती के बीच कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष भाई जगताप समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सोमवार दोपहर को सांसद कार्यालय के पास प्रदर्शन किया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें