Advertisment

मुंबई में हिट एंड रन: कुर्ला में बेकाबू BEST बस ने 30 लोगों को कुचला, 3 की मौत, 27 घायल

Mumbai Bus Accident: मुंबई के कुर्ला में एक बेकाबू BEST बस ने 30 लोगों को कुचल दिया। 3 लोगों की जान चली गई और 27 लोग घायल हैं। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। आशंका है कि बस के ब्रेक फेल होने की वजह से एक्सीडेंट हुआ है।

author-image
Rahul Garhwal
Mumbai Bus Accident video Kurla update

Mumbai Bus Accident: मुंबई के कुर्ला में सोमवार को एक बेकाबू BEST बस ने 30 लोगों को कुचल दिया। 3 लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हैं। सड़क पर खड़ी कई गाड़ियां भी टूट गईं। बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। BEST की ये बस BMC के अंडर में चलती है।

Advertisment

बुद्ध कॉलोनी के पास बेकाबू हुई बस

BEST बस अंबेडकर नगर में बुद्ध कॉलोनी के पास बस बेकाबू हो गई। बस ने कई लोगों को कुचला। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। घायलों को भाभा और सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बस ड्राइवर गिरफ्तार

BEST बस ने कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसे की वजह क्या ?

[caption id="attachment_714037" align="alignnone" width="611"]Mumbai Kurla Bus Accident बस ने कई वाहनों को पहुंचाया नुकसान[/caption]

Advertisment

शिवसेना MLA दिलीप लांडे का कहना है कि कुर्ला स्टेशन से निकली एक बस का ब्रेक फेल हो गया और ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। ड्राइवर घबरा गया और ब्रेक दबाने की बजाय उसने एक्सीलेटर दबा दिया जिससे बस की स्पीड और बढ़ गई। वो बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और 30-35 लोगों को रौंद दिया। 3 लोगों की मौत हो गई, 4 लोग गंभीर हालत में हैं।

हादसे से पहले लहरा रही थी बस

हादसे से पहले बस को देखने वालों ने कहा कि टक्कर से पहले बस लहरा रही थी। एक प्रत्यक्षदर्शी जैद अहमद ने कहा कि वो रेलवे स्टेशन जाने के लिए अपने घर से निकल रहे थे। उन्होंने देखा बस तेजी से लहरा रही थी। वो मौके पर दौड़े और देखा कि BEST की एक बस ने पैदल यात्रियों, ऑटो रिक्शा और 3 कारों समेत अन्य गाड़ियों को टक्कर मार दी थी।

ये खबर भी पढ़ें: आयुष्मान भारत 70+ अपडेट: निरामय योजना से जुड़े‌ निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम में कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश

Advertisment

सिर्फ 3 महीने पुरानी बस

बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) के एक अधिकारी ने बताया कि बस ओलेक्ट्रा द्वारा बनाई गई है। ये 12 मीटर लंबी इलेक्ट्रिस बस हैं। इसे BEST ने लीज पर लिया था। बस सिर्फ 3 महीने पुरानी है।

ये खबर भी पढ़ें: सियाराम बाबा के निधन की खबर अफवाह: स्वास्थ्य स्थिर, मेडिकल टीम कर रही मॉनिटरिंग, दूर-दूर से आश्रम मिलने पहुंचे भक्त

mumbai accident Mumbai Bus Accident Mumbai Kurla Bus Accident Mumbai bus video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें