मुंबई । बांद्रा इलाके में बुधवार को एक बहुमंजिला इमारत गिरने के बाद उसमें कम से कम पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के पश्चिमी इलाके बेहराम नगर में अपराह्न तीन बजकर करीब 50 मिनट पर चार मंजिला इमारत गिर गयी। उन्होंने बताया कि मलबे में कम से कम पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग और पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि आधा दर्जन एम्बुलेंस, पांच दमकल गाड़ियां और एक बचाव वैन मौके पर मौजूद हैं।