Advertisment

Mumbai Big Breaking: अचानक पांच मंजिला खस्ताहाल इमारत ढही, बड़ा हादसा होने से टला

महाराष्ट्र की राजधानी के बोरीवली इलाके में शुक्रवार को खाली पड़ी पांच मंजिला खस्ताहाल इमारत ढह गई।

author-image
Bansal News
Mumbai Big Breaking: अचानक पांच मंजिला खस्ताहाल इमारत ढही, बड़ा हादसा होने से टला

मुंबई। Mumbai Big Breaking महाराष्ट्र की राजधानी के बोरीवली इलाके में शुक्रवार को खाली पड़ी पांच मंजिला खस्ताहाल इमारत ढह गई। हालांकि अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। बीएमसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisment

एक अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मी पता लगा रहे हैं कि कोई मलबे में फंसा हुआ तो नहीं है। उन्होंने कहा, 'बोरीवली पश्चिम के साईंबाबा नगर में साईंबाबा मंदिर के पास गीतांजलि बिल्डिंग दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ढह गई। मुंबई दमकल की कम से कम आठ गाड़ियां, दो बचाव वैन और अन्य वाहन, पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।'

[video width="320" height="564" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Video-2022-08-19-at-1.43.16-PM.mp4"][/video]

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बृहन्मुंबई नगर पालिका (बीएमसी) के आर-सेंट्रल वार्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इमारत को खस्ताहाल घोषित कर खाली करा लिया गया था।उन्होंने कहा, 'दमकल कर्मी पता लगा रहे हैं कि कहीं कोई मलबे में फंसा हुआ तो नहीं है।'

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें