MI VS LSG: आईपीएल 2023 प्लेऑफ्स के चरण में है। बुधवार, 24 मई को एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। चेपॉक में खेले गए मुकाबले में लखनऊ को 81 रन से करारी हार झेलनी पड़ी है। इस हार के साथ ही लखनऊ फाइनल की रेस से बाहर हो गया है। जबकि मुंबई ने फाइनल की ओर कदम बढ़ा दिया है। अब क्वालिफायर-2 में इंडियंस का मुकाबला गुजरात से होगा। बीते मंगलवार को क्वालिफायर-1 में चेन्नई ने गुजरात को हरा फाइनल में एंट्री कर ली। वहीं, अब दूसरी फाइनलिस्ट टीम का इंतजार है।
यह भी पढ़ें… MP Breaking News: बैतूल में 11 साल के बच्चे के यूट्यूब देखकर फांसी लगाने का मामला?
सूर्यकुमार और ग्रीन ने की शानदार साझेदारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को शुरूआत में ही किशन (15) और कप्तान रोहित शर्मा (11) के रूप में झटके लगे। लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ग्रीन ने 66 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। इस दौरान सूर्या ने 20 गेंदों में 33 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
जबकि ग्रीन ने 23 गेंदों में 41 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौका और 1 छक्का शामिल था। इन दोनों को नवीन उल हक ने अपना शिकार बनाया। दोनों के जाने के बाद तिलक वर्मा (26) और नेहाल वढेरा( 12 गेंद में 23 रन) ने टीम का स्कोर 8 विकेट पर 182 रन पहुंचा दिया। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा नवीन उल हक ने 4 विकेट चटकाए, जबकि यश ठाकुर को 3 विकेट हासिल किए।
183 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की भी खराब शुरूआत रही। 23 रन तक एलएसजी के 2 विकेट गिर चुके थे, लेकिन इसके बाद मार्कस स्टोईनिश ने पंड्या के साथ मिलकर 46 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। हालांकि, पंड्या 10 के जाने के बाद लखनऊ की पारी बिखर गई।
मार्कस स्टोईनिश ने किया मुंबई के गेंदबाजों का सामना
मुंबई के गेंदबाज पूरे मैच में लखनऊ पर हावी रहे। इस दौरान एलएसजी के बल्लेबाज मैदान में आ रहे थे और फिर वापस पवेलियन लौट जा रहे थे। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा स्टोईनिश ने 27 गेंदों में 40 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौका और 1 छक्का निकला। लगातार गिरते विकेटों की वजह से लखनऊ 16.3 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गया।
यह भी पढ़ें… Delhi: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, खिलौनों की फैक्ट्रियों से 41 बच्चों को किया रेस्क्यू
इस जीत के साथ मुंबई ने फाइनल के लिए अपने कदम बढ़ा दिए है। अब 26 मार्च को क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले में जो टीम जीतेगी, वह फाइनल में चेन्नई से भिड़ेगी।