IPL 2025 में ग्रुप स्टेज के 63 मैच खत्म हो गए हैं और अब इस सीजन को प्लेऑफ की 4 टीमें मिल गईं हैं.. बुधवार को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ स्पॉट कन्फर्म किया.. इस हार के साथ ही दिल्ली बाहर होने वाली छठी और आखिरी टीम बनी….दिल्ली को 13 मैचों में छठी हार मिली.. वहीं मुंबई को 13 मैचों में 8वीं जीत मिली… टीम 16 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर रही और प्लेऑफ में पहुंच गई.. यानी अब गुजरात टाइटंस, आरसीबी, पंजाब किंग्स और मुंबई इन चार टीमों के बीच खिताबी जंग होगी.. IPL में आज गुजरात टाइटंस का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा…. गुजरात 12 मैचों में 9 जीत और 3 हार से 18 पॉइंट्स लेकर टॉप पर है… जीटी आज का मैच जीतकर 20 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच सकती है..