mumbai airport: मुंबई हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आज मंगलवार तारीख 18 अक्टूबर के सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक यानि कुल 6 घंटे तक मुंबई एयरपोर्ट को बंद रखा जाएगा। इसके पीछे का कारण एयरपोर्ट के दोनों रनवे पर मेंटनेन्स का काम है।
मुंबई एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने बताया
बता दें कि सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ऑथोरिटी (CSMIA) ने अपने बयान में कहा, “CSMIA ने अपने दोनों रनवे – RWY 14/32 और 09/27 पर मरम्मत और रखरखाव के काम के लिए मंगलवार, 18 अक्टूबर, 2022 को 1100 बजे से 1700 बजे तक रनवे को बंद करने की योजना बनाई है। इसे मानसून के बाद निवारक रखरखाव के हिस्से के रूप में बताया गया है।
बता दें कि 800 से अधिक उड़ानें हर रोज मुंबई एयरपोर्ट पर उतरती है और उड़ान भरती है। मानसून के बाद रनवे के रखरखाव के लिए यह प्रत्येक साल अभ्यास के तौर पर किया जाता है ताकि परिचालन को सुगम बनाया जा सकें। वहीं यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके। बयान के अनुसार, CSMIA यात्रियों के सहयोग और समर्थन के लिए तत्पर है।
बता दें कि मुंबई हवाई अड्डे ने एयरलाइन ग्राहकों और अन्य प्रमुख हितधारकों के सहयोग से रखरखाव के सुचारू रूप से पूरा करने के लिए उड़ानों को रिशेड्यूल किया है।