Advertisment

मुंबई हवाईअड्डे ने 22 शहरों को कोविशील्ड टीके की 2.72 लाख खुराकों की आपूर्ति की

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

मुंबई, 13 जनवरी (भाषा) मुंबई हवाईअड्डे ने बुधवार को कहा कि वह 22 शहरों के लिये कोविशील्ड टीके की करीब 2.72 लाख खुराकों की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है।

Advertisment

मुंबई हवाईअड्डे ने इससे पहले दिन में गोएयर की गोवा की दिन की पहली उड़ान के साथ टीके को भेजना शुरू किया।

इससे एक दिन पहले देश के 13 शहरों को पुणे से कोविशील्ड टीके की 56 लाख से अधिक खुराकें भेजी गयीं। देश भर में 16 जनवरी से कोरोना का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है।

हवाईअड्डे ने एक बयान में कहा कि इस गौरवशाली पल के तहत छत्रपति शिवाजी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा 227 बक्से वितरित कर रहा है, जिनमें कोरोना के टीके की करीब 2,72,400 खुराकें हैं।

Advertisment

बयान में कहा गया कि ये खुराकें स्पाइसजेट, इंडिगो, गोएयर और विस्तार की उड़ानों से जा रही हैं। इन्हें गोवा, बागडोगरा, राजकोट, रांची, इंफाल, अगरतला, कोच्चि, भोपाल, कानपुर, जम्मू, श्रीनगर, लखनऊ, चंडीगढ़, गोरखपुर, रायपुर, देहरादून, वाराणसी, इंदौर, त्रिवेंद्रम और जबलपुर में पहुंचाया जाएगा।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें